किशनगंज : वार्ड क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के योजनाओं में बतौर रंगदारी रूपये देने एवं अवैध तरीके से सरकारी आवास योजना का लाभ देने को लेकर नगर परिषद वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद मीनाक्षी दास एवं पति श्यामल दास के साथ मारपीट, गाली गलौज करने एवं धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले को लेकर पार्षद दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा को अलग अलग दो आवेदन देकर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करने व सुरक्षा की गुहार लगायी है़
पार्षद पति श्यामल दास ने कहा कि वार्ड क्षेत्र के नाली गली संबंधी कागजात लेकर वे गुरूवार दिन के 1 बजे के करीब नप कार्यालय गये थे़ तभी नप कार्यालय में ही वार्ड क्षेत्र निवासी धमेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गाली गलौज करने लगे और कहा कि बार बार तुमको बोल रहे है कि मुझे सरकारी आवास योजना का लाभ दो़ पार्षद प्रतिनिधि ने उससे कहा कि नियम के विरूद्ध किसी को सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकता है़
इतना कहते ही धमेंद्र सिंह मारपीट करने लगा़ वहां मौजूद कार्यालय कर्मियों ने बीच बचाव कर पार्षद प्रतिनिधि का बचाव किया़ श्री दास ने बताया कि वह असामाजिक पृवत्ति का है उसके विरूद्ध किशनगंज थाना में मामला दर्ज है़ पार्षद मीनाक्षी दास ने कहा है विकास योजनाओं में बतौर रंगदारी की मांग अक्सर धमेंद्र सिंह करता रहता है और नहीं देने पर गाली गलौज के साथ पत्रिका में झूठी खबर छाप कर बदनाम करने की धमकी देता है़