21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्तिमूलक अपराध में शामिल लोगों पर नजर

किशनगंज : सपंत्ति मूलक अपराध में शामिल पूर्व के आरोपियों एवं वर्तमान में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके गतिविधि की निगरानी की जायेगी़ उन्हें सर्विलांस पर रखा जायेगा़ बुधवार को पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि अन्य सभी प्रकार के अपराधों के […]

किशनगंज : सपंत्ति मूलक अपराध में शामिल पूर्व के आरोपियों एवं वर्तमान में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके गतिविधि की निगरानी की जायेगी़ उन्हें सर्विलांस पर रखा जायेगा़

बुधवार को पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि अन्य सभी प्रकार के अपराधों के साथ साथ आर्थिक अपराध पर पुलिस की पैनी नजर है़ ओवर लोड के मामले में पकड़े गये ट्रकों से जुर्माने की राशि तो वसूल की ही जायेगी साथ ही वाहन पर लदे ओवर लोड माल खाली करा लिया जायेगा़

उन्होंने बताया कि माल खाली कराने का खर्च भी वाहन मालिक से ही वसूला जायेगा़ एसपी श्री मिश्रा ने कहा कि ओवर लोड में एक बार से अधिक पकड़े जाने पर संबंधित वाहन का परमिट रद्द करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी आरटीओ को अनुशंसा करेंगे़ इसके अलावे अपराध बैठक में आपराधिक घटनाओं एवं अनुसंधान की स्थिति की समीक्षा की गयी़ उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत से केस है जिसमें अनुसंधान कर्ता पदाधिकारी द्वारा चार्जसीट दाखिल नहीं किया गया है़ वैसे पुलिस पदाधिकारियों को एक माह के भीतर चार्ज सीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है़ एसपी ने बताया कि कुर्की वारंट के सबसे अधिक लंबित मामले टाउन थाना में है़

टाउन थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव के बाद लंबित कुर्की वारंट का निपटारा करे़ं नीलाम पत्र वाद के मामले भी एसपी ने गंभीरता से लेते हुए निपटारा करने का निर्देश दिया़ हालांकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समीक्षा के दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को जम कर फटकार लगायी़ एसपी ने कड़े लहजे में कार्यप्रणाली सुधारने की हिदायत देते हुए कहा कि उपलब्धि दर्शाये अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें