किशनगंज : सपंत्ति मूलक अपराध में शामिल पूर्व के आरोपियों एवं वर्तमान में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके गतिविधि की निगरानी की जायेगी़ उन्हें सर्विलांस पर रखा जायेगा़
बुधवार को पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि अन्य सभी प्रकार के अपराधों के साथ साथ आर्थिक अपराध पर पुलिस की पैनी नजर है़ ओवर लोड के मामले में पकड़े गये ट्रकों से जुर्माने की राशि तो वसूल की ही जायेगी साथ ही वाहन पर लदे ओवर लोड माल खाली करा लिया जायेगा़
उन्होंने बताया कि माल खाली कराने का खर्च भी वाहन मालिक से ही वसूला जायेगा़ एसपी श्री मिश्रा ने कहा कि ओवर लोड में एक बार से अधिक पकड़े जाने पर संबंधित वाहन का परमिट रद्द करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी आरटीओ को अनुशंसा करेंगे़ इसके अलावे अपराध बैठक में आपराधिक घटनाओं एवं अनुसंधान की स्थिति की समीक्षा की गयी़ उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत से केस है जिसमें अनुसंधान कर्ता पदाधिकारी द्वारा चार्जसीट दाखिल नहीं किया गया है़ वैसे पुलिस पदाधिकारियों को एक माह के भीतर चार्ज सीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है़ एसपी ने बताया कि कुर्की वारंट के सबसे अधिक लंबित मामले टाउन थाना में है़