पंचायत चुनाव. पांचवें चरण का चुनाव संपन्न, मतदाताआें में िदखा जबरदस्त उत्साह
Advertisement
पांचवें चरण में हुआ 75 फीसद मतदान
पंचायत चुनाव. पांचवें चरण का चुनाव संपन्न, मतदाताआें में िदखा जबरदस्त उत्साह बहादुरगंज में जिला परिषद सदस्य के तीन, मुखिया 20, सरपंच 20, पंसस 27,वार्ड सदस्य 274 एवं पंच के 274 पदों के लिए वोट डाले गए़ बहादुरगंज : पंचायत निर्वाचन 2016 के पांचवे चरण में बहादुरंगज प्रखंड के 20 पंचायतों में वोटरों में गजब […]
बहादुरगंज में जिला परिषद सदस्य के तीन, मुखिया 20, सरपंच 20, पंसस 27,वार्ड सदस्य 274 एवं पंच के 274 पदों के लिए वोट डाले गए़
बहादुरगंज : पंचायत निर्वाचन 2016 के पांचवे चरण में बहादुरंगज प्रखंड के 20 पंचायतों में वोटरों में गजब का उत्साह दिखा. इसके चलते 75 फीसद वोट पड़े. मामूली कहा सुनी को छोड़ मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बहादुरगंज में जिला परिषद सदस्य के तीन, मुखिया 20, सरपंच 20, पंचायत समिति सदस्य 27, ग्राम पंचायत सदस्य 274 एवं ग्राम कचहरी पंच के 274 पदों के लिए चुनाव संपन्न हुआ है़
मतदान के लिए बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के लिए कुल 133191 मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सके इसके लिए 277 बूथ बनाये गये थे़ स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित एवं एसपी राजीव मिश्रा स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे़ इस दौरान श्री दीक्षित ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है़ इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये है़
कड़ाके की धूप के बावजूद महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह
बहादुरगंज(किशनगंज) :सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के करीब एक घंटे पहले से ही उत्साही मतदाताओं की टोली कतारबद्ध हो गयी थी. खासकर चुनाव को ले महिला मतदाताओं का भी उत्साह देखते ही बनता था. बहादुरगंज प्रखंड के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं में सबसे पहले मतदान करने की होड़ लगी रही.
दिन चढ़ते ही सूर्य की तपिश के कारण कतार में खड़े मतदाता छांव की तलाश करने लगे. हालांकि मतदाता छाता ले कतार में डटे रहे. दोपहर में बढ़ते तापमान ने मतदान की गति धीमा जरूर कर दी थी. भरी दोपहरिया में बूथों पर मतदाता जमे थे. हालांकि दोपहर के बाद पुन: बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई. शाम होते-होते काफी लंबी कतार देखी गई़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement