28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1577 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल

पंचायत चुनाव का चौथा चरण. दिघलबैंक प्रखंड में 111757 मतदाता करेंगे मतदान सूबे में पंचायत सरकार का चुनाव चल रहा है. इस बार मतदाता भी चुनाव में सजग दिख रहे हैं. शुक्रवार को दिघलबैंक में चौथे चरण के तहत चुनाव होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दिघलबैंक (किशनगंज) : प्रखंड में चौथे चरण […]

पंचायत चुनाव का चौथा चरण. दिघलबैंक प्रखंड में 111757 मतदाता करेंगे मतदान

सूबे में पंचायत सरकार का चुनाव चल रहा है. इस बार मतदाता भी चुनाव में सजग दिख रहे हैं. शुक्रवार को दिघलबैंक में चौथे चरण के तहत चुनाव होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
दिघलबैंक (किशनगंज) : प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी शोर बुधवार की शाम थम गया. प्रखंड की 16 पंचायत के विभिन्न पदों को लेकर शुक्रवार को यहां वोट डाले जायेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है. इस बार के चुनाव में कुल 236 मतदान केंद्र बनाये गये है. इसमें 10 हाई क्रिटिकल और 180 अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं.
सबसे अधिक मतदाता वाला बूथ
सबसे ज्यादा मतदाता वाला बूथ संख्या-190 प्राथमिक विद्यालय इचामारी. यहां कुल मतदाता 674 हैं.
ये बनाये गये हैं लाइव वेब कास्टिंग केंद्र : मतदान केंद्र संख्या 164 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलसिया में लाइव वेब कास्टिंग की जायेगी.
ये बनाये गये हैं आदर्श बूथ : बूथ संख्या 96 प्राथमिक विद्यालय, पक्कामुड़ी, मंगूरा को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.
आपूर्ति भंडारगृह में होगा वज्र गृह
पंचायत चुनाव के बैलेट बॉक्स प्रखंड परिसर स्थित आपूर्ति भंडार गृह में रखे जायेंगे. इसी में वज्र गृह बनाया गया है. इसकी सुरक्षा के लिए अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पर्याप्त संख्या में पुल बल को लगाया गया है.
1577 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 111757 मतदाता
प्रखंड के 53138 महिला वोटर व 58619 पुरुष वोटर कुल 1577 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे.
कुल मतदान केंद्र 236
अति संवेदनशील बूथ 180
हाई क्रिटिकल 10
आदर्श मतदान केंद्र 96 (एक)
कुल मतदाता 111575
महिला मतदाता 53138
पुरूष मतदाता 58619
कुल उम्मीदवार 1577
प्रत्याशियों पर एक नजर
मुखिया पद के लिए 129
सरपंच पद के लिए 93
पंचायत समिति पद 155
जिला परिषद 19
वार्ड सदस्य पद पर 797
पंच पद पर 384
कुल निर्विरोध 77
प्रखंड मुख्यालय मतदानकर्मियों से गुलजार : दिघलबैंक(किशनगंज).
बुधवार को प्रखंड मुख्यालय टप्पू मतदान कर्मियों से गुलजार रहा. जहां सुबह 9 बजे से जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे मतदान कर्मियों ने पहले मतदान द्वितीय पत्र प्राप्त किया. प्रखंड मुख्यालय में मतदान कर्मियों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया था. सामग्री वितरण के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गये थे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नर्मदेश्वर झा, सीओ राकेश कुमार, मनरेगा पीओ नवीन कुमार, जीपएस मो खलील, नाजिर शमीम प्रवेज सहित कई पंचायत सेवक तथा प्रखंड के कर्मी सामग्री वितरण के दौरान पूरी मुस्तैदी से जायजा ले रहे थे.
वहीं डीआरडीए निदेशक भारत भूषण स्वयं वहां के विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे तथा व्यवस्था से वे काफी संतुष्ट भी दिखे. साथ ही चुनाव को लेकर उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी मतदान कर्मियों को दिया.
दिघलबैंक में प्रचार का शोर थमा, चुनाव कल : दिघलबैंक(किशनगंज). पंचायत चुनाव के चौथे चरण के चुनाव का प्रचार बुधवार को थम गया. इस चरण में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी अब बूथ मैनेजमेंट में लगे दिखे. चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद एक ओर प्रत्याशी के खेमे में जोड़ घटाव का अंक गणित बनता बिगड़ता रहा तो दूसरी ओर मतदाता मत डालने की तैयारी में लग गये. शुक्रवार को चुनावी मैदान में डटे कुल 1577 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 111757 मतदाता करेंगे.
आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज : छत्तरगाछ(किशनगंज). बुधवार को पोठिया बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने को लेकर चार मुखिया प्रत्याशी सहित दस लोगों पर पोठिया थाना में मामला दर्ज कराया है.
प्रखंड की बुढ़नई पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 मतदान केंद्र संख्या 9 हलीम नगर डांगी बस्ती का जायजा लेने पहुंचे. बीडीओ श्री पांडे ने बताया कि मतदान केंद्र पर जिन प्रत्याशियों का पोस्टर चिपका मिला उनमें मुखिया प्रत्याशी अजमीरा खातून, मंसूरा बेगम, बेबी बेगम तथा शबाना प्रवीण, पंसस प्रत्याशी काली चरण टुडू, मो शालि, सरपंच पद के प्रत्याशी शायरा खातून, वार्ड सदस्य प्रत्याशी मो गुलाम मुस्तफा, मो नजरुल तथा पंच सदस्य प्रत्याशी मो तुफेल पर पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें