कोचाधामन : एनएच 327 ई बहादुगंज-अररिया पथ पर गुरुवार देरशाम एक ट्रक ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. घटना में उसकी आठ वर्षीय पुत्री भी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना के उपरांत कोचाधामन थानाध्यक्ष इस्पेक्टर सीपी यादव एवं स्थानीय विधायक मास्टर मुजाहिद आलम मौके पर पहुंचे. लेकिन घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क को जाम कर दिया,
जिस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. खासकर कोचाधामन में चुनाव कर लौट रहे चुनाव कर्मी एवं उनके वाहन जाम में फंसे हुए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार टीटीहा चौक पर हल्दीखोड़ा से साइकिल से लौट रहे मो तसलीम को ट्रक ने कुचल दिया और साइकिल के पीछे कैरियर पर बैठी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए बहादुरगंज पीएचसी में भरती कराया गया है. उधर आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे.