23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कर्मी ईमानदारी से करें अपने कर्तव्यों निर्वहन : डीएम

शांतिपूर्वक संपन्न करायें पंचायत चुनाव निर्वाचन आयोग के निर्देश का करें अक्षरश: पालन : जिलािधकारी किशनगंज : पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण की मतदान के लिए प्रतिनियुक्त किये गये गश्ती दल दंडाधिकारी व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को कोचाधामन प्रखंड रवाना करने से पूर्व डीएम पंकज दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि ना डरे और […]

शांतिपूर्वक संपन्न करायें पंचायत चुनाव

निर्वाचन आयोग के निर्देश का करें अक्षरश: पालन : जिलािधकारी
किशनगंज : पंचायत आम निर्वाचन के दूसरे चरण की मतदान के लिए प्रतिनियुक्त किये गये गश्ती दल दंडाधिकारी व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को कोचाधामन प्रखंड रवाना करने से पूर्व डीएम पंकज दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि ना डरे और ना ही किसी के दबाव में आवें. उन्होंने कहा कि अभी आप निर्वाचन आयोग के अधीन हैं और निर्वाचन आयोग के निर्देश का अशरक्ष: पालन करना ही एकमात्र आप लोगों का दायित्व है.
उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रत्याशी विशेष के प्रभाव में नहीं आना है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी यथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु प्रलोभन देना या फिर धमकी देकर अपने पक्ष में मतदान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में तनिक भी हिचकिचाहट नहीं करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान से जुड़े सभी कर्मी निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन तो करेंगे ही साथ ही मतदाताओं के बीच भी विश्वास पैदा करेंगे कि स्वतंत्र निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में वे मतदान कर सके.
श्री दीक्षित ने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. कोई गड़बड़ी फैलाते हैं तो उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जायेगी. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हो, इसके लिए पदाधिकारियों व कर्मियों को सतर्क रहने की जरूरत है.इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने भी कहा कि मतदान कर्मी सुरक्षा मानक को बरकरार रखेंगे. उन्होंने कहा कि बैलेट बॉक्स को पोलिंग एजेंट के सामने सील कर ही मतगणना केंद्र के
लिए पीठासीन पदाधिकारी प्रस्थान करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता को सर्वोपरि स्थान देंगे तो समस्या उत्पन्न होने की संभावना नहीं के बराबर रहती है. उन्होंने कहा कि आवंटित गाड़ी का ही मतदान कर्मी उपयोग करें. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अपना निजी अथवा किसी अन्य के गाड़ी पर बैलेट बॉक्स नहीं लाया जायेगा. इस अवसर पर एडीएम रामजी साह, एएसपी अनिल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता राकेश गुप्ता, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें