पंचायत चुनाव का पहला चरण. प्रखंड की 10 पंचायतों के वोटरों में िदखा गजब का उत्साह
Advertisement
किशनगंज में 72 प्रतिशत हुआ मतदान
पंचायत चुनाव का पहला चरण. प्रखंड की 10 पंचायतों के वोटरों में िदखा गजब का उत्साह पंचायत चुनाव के पहले चरण में किशनगंज प्रखंड में कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ. इसका कारण यह रहा कि इस बार प्रखंड की 10 पंचायतों के वोटरों में गजब का उत्साह दिखा. मतदाता अलसुबह से ही मतदान केंद्रों पर […]
पंचायत चुनाव के पहले चरण में किशनगंज प्रखंड में कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ. इसका कारण यह रहा कि इस बार प्रखंड की 10 पंचायतों के वोटरों में गजब का उत्साह दिखा. मतदाता अलसुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. आलम यह था कि चिलचिलाती धूप भी मतदाताओं को वोटिंग से िडगा न सकी. अगर िछटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाये तो प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण रहा.
किशनगंज : पंचायत निर्वाचन 2016 के पहले चरण में किशनगंज प्रखंड की 10 पंचायतों में वोटरों में गजब का उत्साह दिखा. इसके चलते 72 फीसद वोट पड़े. इस चरण में किशनगंज जिला परिषद अध्यक्ष समेत कई मुखिया व पंचायत समिति व जिप पार्षदों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
मामूली कहा सुनी को छोड़ मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हालांकि गाछपाड़ा पंचायत के एक बूथ पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कड़ा रूप अख्तियार करने पर मतदाता आक्रोशित हो गए. हालांकि घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ कामिनी बाला दल-बल के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement