12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने पुलिसिया कार्रवाई को बताया अनुचित

बस से 38 बोतल विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार मिली सफलता . प्रशासन के निर्देश पर वाहनों की हो रही जांच शराबबंदी के बाद बिहार में बंगाल और नेपाल से शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुरुवार को गलगलिया चेकपोस्ट पर पुलिस ने 38 […]

बस से 38 बोतल विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

मिली सफलता . प्रशासन के निर्देश पर वाहनों की हो रही जांच
शराबबंदी के बाद बिहार में बंगाल और नेपाल से शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुरुवार को गलगलिया चेकपोस्ट पर पुलिस ने 38 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया.
गलगलिया : बिहार में शराब पर प्रतिबंध के बाद बिहार, बंगाल और नेपाल सीमा पर अवस्थित गलगलिया चेकपोस्ट पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 38 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. यह शराब सिलीगुड़ी से मशरख जा रही बस में छिपा कर रखी गयी थी, जिसे पुलिस ने जांच के क्रम में पकड़ा.
बुधवार देर शाम हुई इस कार्रवाई में शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
घटना के बाबत बताया जाता है कि सिलीगुड़ी से मशरक जाने वाली राज ट्रेवल्स डब्ल्यूबी73सी 2370 नंबर की बस में जांच के क्रम में कार्टून में रखी शराब बरामद की गयी. उसके बाद यात्रियों से हुई पूछताछ के दौरान शक के आधार पर दो यात्रियों अनु सिंह 27 वर्ष फकरिना थाना करजाइन जिला सुपौल और जाकिर हुसैन थाना बदरिया जिला सीवान ने शराब की तस्करी की बात कबूल की. दोनों को गलगलिया थाना के सुपुर्द कर दिया गया, जिसमें अनु सिंह के पास से इम्पेरियल ब्लू की 24 बोतलें, आरएस की 12 बोतल वहीं जाकिर हुसैन के पास मेकडॉवेल की रम 1 लीटर, एमबोस 1 लीटर की बोतलें बरामद की गयी. वहीं नेपाल से दारू पीकर आ रहे ठाकुरगंज के दो युवकों को बदसलूकी करने के आरोप में जेल भेज दिया गया.
शराब पीकर बवाल करने वाले कन्हैया लाल सिंह एवं विकास कर्मकार का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गयी है.
पूरे ऑपरेशन में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन से मिले दिशा निर्देश के अनुसार एनएच327ई पर बिहार में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें