12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा सूमो पलटी, चालक की मौत

दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर सवार लोग सिक्किम के जोरथान (नामची) से शादी समारोह में भाग लेने के लिए बलिया यूपी जा रहे थे, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं बहादुरगंज : बहादुरगंज-ठाकुरगंज एनएच 327ई पर लोहागाड़ा सिंघिया पुल के समीप तेज रफ्तार से आ रही टाटा सूमो गोल्ड एसके04जे 0277 अचानक संतुलन […]

दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर सवार लोग सिक्किम के जोरथान (नामची) से शादी समारोह में भाग लेने के लिए बलिया यूपी जा रहे थे, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं

बहादुरगंज : बहादुरगंज-ठाकुरगंज एनएच 327ई पर लोहागाड़ा सिंघिया पुल के समीप तेज रफ्तार से आ रही टाटा सूमो गोल्ड एसके04जे 0277 अचानक संतुलन खोकर दुर्घटना का शिकार हो गया एवं 80-90 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा. फलस्वरूप वाहन के चालक 47 वर्षीय संतोष गुप्ता की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी,
जबकि 4 लोग दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये. घटना बीते मंगलवार देर रात्रि लगभग एक बजे की है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन देर शाम सिक्किम के जोरथान(नामची) से शादी समारोह में भाग लेने के लिए बलिया यूपी की तरफ प्रस्थान किया था. घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस गश्ती दल पहुंच सभी घायलों को पीएचसी में भरती कराया.
जहां चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर कर दिया गया. घायलों में सुशील गुप्ता, धर्मेश गुप्ता, विनोद प्रसाद व दिलीप के नाम शामिल है. मिली सूचना के अनुसार टाटा सूमो गोल्ड पर सवार लोग जोरथान सिक्किम से किसी शादी समारोह में शिरकत करने हेतु बलिया यूपी जा रहा था. इस बीच लोहागाड़ा-सिंघिया पुल के समीप अचानक ही चालक ने अपना संतुलन खो
दिया एवं पल भर में ही वाहन सड़क से काफी नीचे गड्ढे में जा गिरी. जिसकी परिणति भयानक हादसा के रूप में सामने आया. गौरतलब है कि घटना के दूसरे दिन सुबह होते होते बहादुरगंज अस्पताल में कुछ देर के लिए कोहराम मच गया था. सूचना मिलते ही घायल व मृतक के परिजन पहुंच चुके थे. जहां भीड़ के बीच मृतक व घायलों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें