पौआखाली : पहला बैशाख यानी बंगला कैलेंडर के मुताबिक वर्ष का पहला महीना इस इलाके के लिए खास माना जाता है. वह भी पहला बैशाख के दिन गुरुवार को नूतन वर्ष प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में लोग अपने-अपने तरीके से पहला बैशाख मनाया. पौआखाली थाना क्षेत्र के तेघारी मोड़ स्थित माता भगवती देवी की मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ माथे पर डाला लिए पूजा अर्चना के लिए जुटे रहे. दूर दराज से लोग माता भगवती की दरबार में चढ़ावा चढ़ाने और मन्नत अदायगी को पहुंच हुए थे.
आज के दिन ही थाना क्षेत्र के कुकुरबाघी गांव के समीप एक विशाल तालाब में महिलाओं द्वारा संतान की दीर्घायू होने की कामना के उद्देश्य से पूजा पाठ की. इसी तालाब में आस पास प्रत्येक वर्ष की भांति पतंग मेला का आयोजन आयोजित किया गया. जिसमें लोगों ने खूब पतंगबाजी की. मेला में छेड़खानी जैसी वारदात को देखते हुए थानाध्यक्ष महफूज आलम ने पुलिस बल तैनात कर रखे थे. मेला को सल बनाने में गनगई समाज का योगदान काफी रहता है जो दिन में सिरूवा यानी रंगों से खेलते है और दोपहर बाद मेला का सपरिवार आनंद लेते हैं.