बहादुरगंज (किशनगंज) : एसएसबी की 12वीं वाहिनी व बहादुरगंज पुलिस ने छापेमारी में रविवार को एलआरपी चौक पास 200 वर्ष पुरानी सोने की गौतम बुद्ध की मूर्ति के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक बाइक भी जब्त की गयी है. मूर्ति का वजन 698 ग्राम है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है.
गिरफ्तार तस्करों में पूर्णिया जिले के अमौर थाने के डहुआबाड़ी निवासी मुनाजिर हुसैन व नोराज आलम शामिल हैं. दबोचे गये मूर्ति तस्कर किसी बड़ी सौदेबाजी के चक्कर में गौतम बुद्ध की मूर्ति को ठिकाने लगाने की जुगत में थे. एसएसबी की शिकायत के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने स्थानीय थाने में गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है़