बड़ी रकम निकालने व जमा करने वालों का पीछा कर की जा रही झपटगिरी
Advertisement
होिशयार ! बैंकों में खड़े हैं चोर, बरतें सावधानी
बड़ी रकम निकालने व जमा करने वालों का पीछा कर की जा रही झपटगिरी किशनगंज : शहर में झपटमार व डिक्की तोड़वा गिरोह बैंकों के कैश काउंटर पर खड़ा है. कैश जमा व निकासी करने वाले मोटे ग्राहकों पर नजर रखी जा रही है. बड़ी रकम लेकर बैंक शाखा में जमा करने और निकासी करने […]
किशनगंज : शहर में झपटमार व डिक्की तोड़वा गिरोह बैंकों के कैश काउंटर पर खड़ा है. कैश जमा व निकासी करने वाले मोटे ग्राहकों पर नजर रखी जा रही है. बड़ी रकम लेकर बैंक शाखा में जमा करने और निकासी करने वालों को झपटमार गिरोह टारगेट बना रहा है.
झपटमारी की घटना के बाद पुलिस चौकन्नी हो गयी है. गिरोह इसी तरह से बैंकों में तैनात रहकर कैश ले जाने और जमा करने वाले ग्राहक पर पैनी नजर रखते हैं. इसके अलावे डिक्की तोड़वा गिरोह भी मोटी रकम निकासी करने वालों का पीछा करता है. इस तरह वारदातें करने वाला गिरोह चाबी न होने पर पेचकस की मदद से किसी भी तरह की बाइक या मोपेड की डिक्की का लॉक आसानी से खोल सकता है.
ये सावधानी वरतें
-बैंक में बड़ा कैश निकालाने व जमा करने अकेले न जायें.
-कैश को मोटरसाइकिल की डिक्की में न रखें.
-बैंक से निकालने के बाद रास्ते में कहीं न रुकें.
-पैसे लेकर जाते समय किसी अनजान व्यक्ति से कोई बात न करें.
-किसी अनजान व्यक्ति की बातों पर यकीन भी न करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement