ठाकुरगंज : पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद पंचायतों में लड़ाई की तसवीर अब साफ हो गयी है. 22 पंचायत वाले ठाकुरगंज प्रखंड में सबकी निगाहे कनकपुर पंचायत की तरफ लग गयी है. जहां मुखिया पद के लिए दो ही उम्मीदवार मैदान में है. मुखिया पद के लिए होने वाले इस पंचायत चुनाव में आमने-सामने की टक्कर इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि महिलाओं के लिए आरक्षित इस पंचायत में उम्मीदवार के पति आपस में गहरे दोस्त भी हैं.
इस बार मुखिया पद पर किस्मत आजमा रही नूरजहां बेगम प्रखंड प्रमुख भी रह चुकी हैं. बताते चले पहले पंचायत चुनाव में इस पंचायत के मुखिया पद भी इन दोनों उम्मीदवारों के पति की टक्कर हो चुकी है. पंचायत में सरपंच पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में हैं, तो पंचायत में पंचायत समिति की दो सीटों में एक क्षेत्र संख्या 22 में पांच तो 23 में सात उम्मीदवार पंचायत समिति पद के लिए लड़ रहे हैं.