किशनगंज : जिले के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित फुलहारा गांव में गत गुरुवार रात्रि घटित भीषण डकैती के दौरान अपराधियों की गोली का शिकार हुए गृह स्वामी व मुखिया प्रत्याशी बसंत कर्मकार की जान एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने काफी जद्दोजहद के बाद बचा ली है. श्री कर्मकार को एमजीएम मेडिकल कालेज लाने की सूचना मिलते विधान पार्षद सह एमजीएम कॉलेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल ने आनन-फानन में तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम गठित कर उनकी चिकित्सा के लिए तैनात कर दिया.
टीम चिकित्सकों ने कर्मकार को तत्काल ऑपरेशन थियेटर ले जाकर उनके ऑपरेशन में जुट गये. चिकित्सकों का प्रयास सफल रहा श्री कर्मकार के शरीर से गोली निकाल दी गयी और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. श्री कर्मकार के साथ उनकी पत्नी अंजना देवी व भाई शंकर लाल कर्मकार का इलाज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
श्री जायसवाल खुद कर्मकार व उनके परिजनों से मिल कर उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. श्री जायसवाल ने कहा कि यह घटना काफी दु:खद व निंदनीय है. डॉ जायसवाल ने कहा कि श्री कर्मकार के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो गया है. जबकि बम से घायल हुए शंकर लाल व अंजना देवी की स्थिति में भी लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि सफल ऑपरेशन के लिए मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को धन्यवाद दिया.