12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य ठप रहने से परेशान हैं राहगीर

छत्तरगाछ(किशनगंज) : प्रखंड अंतर्गत टी03 से डोंगरा तक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण कार्य पिछले दस माह से बंद रहने से इन दिनों सड़क राहगीरों के लिए जंजाल बना हुआ है. लोगों को जान जोखिम में डाल कर उक्त सड़क से यात्रा करना पड़ता है. एक वर्ष पूर्व टी03 से डोंगरा गांव तक प्रधानमंत्री […]

छत्तरगाछ(किशनगंज) : प्रखंड अंतर्गत टी03 से डोंगरा तक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण कार्य पिछले दस माह से बंद रहने से इन दिनों सड़क राहगीरों के लिए जंजाल बना हुआ है. लोगों को जान जोखिम में डाल कर उक्त सड़क से यात्रा करना पड़ता है. एक वर्ष पूर्व टी03 से डोंगरा गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2.38 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तो क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी.

ज्ञात हो कि यह सड़क प्रखंड क्षेत्र के लोगों को सीधे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से जोड़ती है जो क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत बड़ी मंडी मानी जाती है. परंतु विडंबना ही कहा जाये कि पिछले दस माह से सड़क का निर्माण कार्य बंद है. सड़क पर बिछाये गये बैडमिशाली इन दिनों राहगीरों खास कर मोटरसाइकिल चालकों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है.

सड़क पर पड़े पत्थर से मोटरसाइकिल चालक को हमेशा फिसलने का डर सता रहा है. जिससे कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो जाते है. यही हाल क्षेत्र के आधा दर्जन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क की है.इधर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क का कार्य शुरू कराने की मांग की है.

कहते हैं कार्यपालक अभियंता : ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ध्रुवजी प्रसाद ने बताया कि राशि के अभाव के कारण कार्य बंद है. अभी तक ठेकेदारों को एक ही डील का राशि मिली है. लेकिन बहुत जल्द क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क का कार्य शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें