किशनगंज : अखिल भारतीय युवा कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष मो अमन राज के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मारवाड़ी कॉलेज का परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर एसडीओ से मिला. अमन राज ने कहा कि विगत दो वर्षों से विश्वविद्यालय द्वारा मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है.
Advertisement
सेंटर बदलने की मांग को ले डीएम से मिले छात्र
किशनगंज : अखिल भारतीय युवा कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष मो अमन राज के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मारवाड़ी कॉलेज का परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर एसडीओ से मिला. अमन राज ने कहा कि विगत दो वर्षों से विश्वविद्यालय द्वारा मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है. उन्होंने […]
उन्होंने डीएम से अनुरोध किया कि किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज का स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा केंद्र जो फिलहाल अररिया कॉलेज अररिया किया गया है इसे बदलने हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन से बात की जाये. छात्र-छात्राओं ने एक सुर में कहा कि अररिया जाने आने हेतु समय पर एक भी बस नहीं है
जबकि तृतीय स्नातक खंड में कुल 1632 परीक्षार्थी है जिसमें 800 से अधिक छात्राएं है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक बाहुल्य जिला में गरीबी काफी है और लगभग दो तिहाई परीक्षार्थियों के लिए अररिया में प्रवास कर परीक्षा देना संभव नहीं है. छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि अररिया कॉलेज अररिया परीक्षा केंद्र रद्द कर कटिहार के किसी सरकारी व सरकार द्वारा वित पोषित कॉलेज कर दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement