फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड की सैफगंज पंचायत भाग परवाहा वार्ड संख्या एक निवासी अजय कुमार कर्ण के पुत्र अनीष कुमार कर्ण ने विगत 22 व 23 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित छठी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व परियोजना प्रतियोगिता में अनीष कुमार कर्ण के द्वारा लगाया गया प्रदर्शनी परियोजना सोलर स्पोटर्स कार के लिए उन्हें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मुख्य देव सिंह, राज्य परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार के द्वारा इंस्पायर अवार्ड 2016 के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया गया.
अनीष कुमार कर्ण ने इस प्रतियोगिता में बिहार में द्वितीय स्थान तथा कोसी सीमांचल क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता, गुरुजन को बल्कि संपूर्ण अररिया जिला व बिहार वासियों को गौरवान्वित कर दिया है. छोटी सी उम्र में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आनीष कुमार कर्ण को एक लैपटॉप व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित पुरस्कृत किया गया. आयोजित प्रदर्शनी में राज्य के मुख्यमंत्री सहित, प्रधान सचिव शिक्षा विभाग,
मुख्य सचिव सहित राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी तक के आ कर निरीक्षण करने की बात छात्र अनीष ने बताया. इस प्रतियोगिता में राज्य के 31 जिला के लगभग 184 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. अनिष के मुताबिक सोलर स्पोटर्स कार ऊर्जा के स्थानांतरण पर कार्य करता है इसका टॉप स्पीड बड़ा कार बनने पर 245.14 किलो मीटर प्रति घंटा है जो इलेक्ट्रॉनिक्स कार की सबसे उच्च स्पीड वाली कार है. उसने बताया कि कि यह उनका खोज है जो कि ऊर्जा के स्थानांतरण के प्रभाव पर बना दुनिया का पहला कार है जो बिना इंजन व बिना इंधन के चलने वाला प्रदूषण मुक्त कार है.
यहीं नहीं अनीष का सपना है कि वह खुद का कंपनी खोल कर ऐसा कार का निर्माण आग आदमी के उपयोग के लिए करना कहा उसे बिहारी होने पर गर्व है और कठिन रास्ता तथा सपना को पूरा करने के लिए वे लगन शील रहेंगे. प्रदर्शनी के दौरान ही इटली की जगुवार कार कंपनी ने अनीष को विश्वास दिलाया कि यह प्रोजेक्ट अच्छा है और इस छोटे आ कर के कार को बड़े आ कर में निर्माण का अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाने का प्रयास करेंगे. अनीष के मुताबिक उसकी प्राथमिक शिक्षा गांव के मध्य विद्यालय में हुई तथा मैट्रिक प्लस टू राम लाल उच्च विद्यालय हरिपुर के पास किया. अभी फारबिसगंज कॉलेज में इंटर विज्ञान संकाय के छात्र है. पिता अजय कुमार कर्ण एलआइसी में लिपिक हैं जबकि मां मुन्नी रानी दास प्रेरक हैं.