किशनगंज : किसी भी अभियान के ऑपरेशन में छोटी मछलियों पर ही शिकंजा कसा जाता रहा है और बड़ी मछलियां हमेशा बचती रही है.परंतु मद्य निषेध अभियान के तहत बड़ी मछलियों पर नकेल कसने हेतु जिला प्रशासन सक्रिय है. यदि अवैध शराब के धंधे से जुड़ी बड़ी मछलियां अपने हरकतों पर बाज नहीं आती है तो वे जल्द प्रशासन की जाल में होंगी. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने ककहा कि अवैध शराब कारोबारी अपना रास्ता नहीं बदले तो उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
Advertisement
शराब के अवैध कारोबारियों पर होगी कार्रवाई : डीएम
किशनगंज : किसी भी अभियान के ऑपरेशन में छोटी मछलियों पर ही शिकंजा कसा जाता रहा है और बड़ी मछलियां हमेशा बचती रही है.परंतु मद्य निषेध अभियान के तहत बड़ी मछलियों पर नकेल कसने हेतु जिला प्रशासन सक्रिय है. यदि अवैध शराब के धंधे से जुड़ी बड़ी मछलियां अपने हरकतों पर बाज नहीं आती है […]
मद्य निषेध अभियान में जो भी व्यवधान पैदा करने की कोशिश करेगा उनसे सख्ती से निपटा जायेगा. डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि भौगोलिक दृष्टिकोण से किशनगंज जिला काफी संवेदनशील है. पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा नेपाल से सटा होने के कारण मद्य निषेध अभियान को पूर्णत: लागू करना काफी चुनौती भरा कार्य है. उन्होंने बताया कि बिहार में मद्य निषेध लागू होने के उपरांत सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण,भंडारण एवं बिक्री बढ़ने की संभावना है.
ऐसे में जिले से सटे बंगाल स्थित उत्तर दिनाजपुर जिले और किशनगंज जिले के एसडीओ और एसडीपीओ संयुक्त अभियान चला कर कार्रवाई करेंगे.वहीं थानाध्यक्ष स्तर पर संयुक्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने बताया कि वर्तमान में जिले में संबंधित 54 शराब दुकानों पर कल से दंडाधिकारी तैनात हो जायेंगे. जो 31 मार्च 10 बजे रात तक स्टॉक एवं बिक्री का लेखा जोखा रखेंगे.
जिला प्रशासन अवैध रूप से शराब कारोबारियों को सचेत करते हुए कहा कि वे अपना धंधा बंद करें अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे.
जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित स्वयं इस अभियान के तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement