28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुरालवालों ने गृह वधू को घर में किया कैद

किशनगंज : स्थानीय नेपालगढ़ कॉलोनी में सोमवार संध्या दहेज की मांग को लेकर पति द्वारा पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. गृह वधु आशा देवी की चीख पुकार सुन घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दहेज पीड़िता को छुड़ा उसे इलाज के […]

किशनगंज : स्थानीय नेपालगढ़ कॉलोनी में सोमवार संध्या दहेज की मांग को लेकर पति द्वारा पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. गृह वधु आशा देवी की चीख पुकार सुन घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दहेज पीड़िता को छुड़ा उसे इलाज के लिए एमजीएम कॉलेज में भर्ती करा दिया.

वहीं पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी पीड़िता आशा देवी के मायके वालों को दिये जाने के बाद मायके वाले विशनपुर मुखिया पिंटू चौधरी के संग किशनगंज पहुंचे और पीड़िता को लेकर स्थानीय महिला थाना जा पहुंचे, जहां पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 9/16 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी गत 15 दिसंबर 2010 में नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी प्रेम शंकर सिंह पिता राजेश्वर सिंह के साथ हुई थी तथा शादी के वक्त मायके वालों ने उसे यथासंभव दहेज भी दिया था. शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था.

इस बीच वह दो बच्चियों की मां भी बन गयी थी तथा गत 11 फरवरी को उसने बेटे को भी जन्म दिया था. बेटे को जन्म देने के बाद वह विगत छह माह से मायके में रह कर स्वास्थ्य लाभ कर रही थी. इस दरम्यान उसकी छोटी बहन की भी शादी हो गयी. मायके वालों द्वारा छोटी बहन को दान में दी गयी सामग्रियों को देख प्रेम शंकर की नीयत बदल गयी और वह छोटी बहन के समान ही दहेज की मांग करने लगा था.

10 दिन पूर्व जब वह ससुराल वापस आयी तो एक बार फिर से प्रेम शंकर उससे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगा. परंतु मायके वालों की आर्थिक स्थिति से भलीभांति परिचित पीड़िता आशा देवी चुपचाप पति के जुल्मो सितम को सहती रही. इधर दहेज की मांग को पूरा न होता देख प्रेम शंकर दूसरी शादी करने की जुगत में लग गया,

जिसकी भनक आशा देवी को मिलते ही उसने पुरा विरोध करना प्रारंभ कर दिया. नतीजतन गत रविवार को पति प्रेम शंकर ने जान से मारने की नीयत से पीड़िता हमला बोल दिया था. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

राहत सामग्री वितरित
छत्तरगाछ : बीते सोमवार की शाम को ठाकुरगंज प्रखंड के दुधौटी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 बड़ा सुहागी गांव में अचानक आग लग जाने से 17 परिवारों का घर देखते ही देखते जल कर राख हो गये. जबकि 10 घर को आंशिक रूप से क्षति हुई है. जिसमें घर में रखा फर्नीचर कपड़ा तथा सोना चांदी के जेवरात सहित 20 लाख रुपये की संपत्ति नुकसान होने की बात बतायी जाती है.
देरी से पहुंचने पर अग्निशमन दस्ता के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया विरोध
अग्निशामक वाहन लगभग दो घंटा देरी से पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि यदि अग्निशामक वाहन समय पर पहुंच जाती तो शायद इतनी बड़ी नुकसान नहीं होता तथा समय रहते आग पर काबू पा लिया जाता. मौके पर ग्रामीण मो वसीम, शहबाज आलम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीओ मो शफीक से पोठिया तथा छत्तरगाछ में एक अग्निशामक वाहन दिये जाने की मांग की. ताकि आग लगी घटना के बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंच सके.
एसडीओ ने लिया घटना स्थल का जायजा : एसडीओ मो शफीक ने मौके पर कहा कि मैं इसके लिए जरूर प्रयास करूंगा. इधर मो शफीक ने देर शाम तक अग्नि पीडि़त परिवारों के घर पर पहुंच कर सर्वे किया. जिसमें 17 परिवार का घर पूर्ण रूप से जलने तथा 10 परिवारों के आंशिक रूप से क्षति होने की बात बतायी. हालांकि एसडीओ मो शफीक के अथक प्रयास से रात को ही पूर्ण रूप से जले परिवारों के बीच राहत सामग्री 50 किलो चावल तथा 50 किलो गेहूं का आटा स्थानीय डीलर के माध्यम से वितरण करा दिया.
एसडीओ ने बताया कि जिन परिवारों का घर पूर्ण रूप से जला है उनमें इमामुद्दीन, अलाउद्दीन, सलाउद्दीन, अकीलुद्दीन, मु0 झरीमन, फिरोज, मु0 इमामन, मु0 नजीमन, शब्बीर आलम आदि चिह्नित 17 परिवारों को तत्काल प्रत्येक परिवार को 68 सौ रुपये मुआवजा के रूप में दिया जायेगा तथा जिन लोगों का कच्चा मकान है वैसे परिवारों की सूची बना कर जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा. किशनगंज विधायक डा जावेद की मां ने पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें