28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडीटेशन से दूर होता है तनाव : लाल

किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू राजस्थान से आये एक दल द्वारा तनाव से मुक्ति को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सोमवार को बीएसएफ 109वीं वाहिनी के समादेष्टा सह कार्यवाहक उप महानिरीक्षक लाला कृष्ण कुमार लाल की उपस्थिति में उनकी पत्नी […]

किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू राजस्थान से आये एक दल द्वारा तनाव से मुक्ति को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. सोमवार को बीएसएफ 109वीं वाहिनी के समादेष्टा सह कार्यवाहक उप महानिरीक्षक लाला कृष्ण कुमार लाल की उपस्थिति में उनकी पत्नी श्रावणी लाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर कार्यवाहक उप महानिरीक्षक श्री लाल ने कहा कि जवान काफी विकट परिस्थिति में सीमा पर तैनात रह कर देश की रक्षा करते है. ऐसी परिस्थिति में तनाव के कारण जवान गलत निर्णय लेकर आत्म हत्या जैसे कदम उठा लेते है.जवान किस प्रकार अपने उपर तनाव हावी न होने दे या तनाव होने पर कैसे उससे मुक्ति पाये इन्हीं सब बातों को और उपायों को इस कार्यशाला के माध्यम से जवानों व अधिकारियों को बताया जायेगा.

माउंट आबु से मेडिटेशन ट्रेनर करण सिंह राणा ने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक हर 39 सकेंड में 1 व्यक्ति आत्म हत्या करता है. सेना एवं पारा मिलिट्री में सबसे अधिक आत्म हत्या की घटना बीएसएफ में होती है और सबसे कम सीआईएसएफ के आंकड़े है. उन्होंने कहा कि जवानों के आत्म हत्या का कारण है तनाव और तनाव के कई कारण है. जिसमें एक है नींद की समस्या दूसरा कारण है अफसर एवं जवानों के बीच दूरियां तीसरा कारण समय पर छुट्टी नहीं मिलना और चौथा कारण है पारिवारिक समस्या. पारिवारिक समस्या के कारण आत्म हत्या में मोबाइल का बहुत बड़ा योगदान है.

श्री राणा ने कहा कि पहले के जमाने में संयुक्त परिवार होते थे और 90 प्रतिशत समस्या परिवार के लोगों द्वारा ही सलटा दिया जाता था. लेकिन आज के दौर में एकल परिवार का चलन हो गया जिसके कारण घर में कोई समस्या हुई पत्नी सीधे मोबाइल से फोन कर समस्या से अवगत करा देती है. उन्होंने कहा कि जवान एक तो कठिन परिस्थिति में ड्यूटी कर रहा है उपर से घर की समस्या उसे और तनाव ग्रस्त कर देती है.

उन्होंने कहा कि आप उसी की चिंता करते है जिसका आपको ज्ञान होता है.उन्होंने कहा कि इंसान की सोच ही उसे हल्का और भार बनाता है.

खुशी मन की स्थिति है जिसके संबंध में जितना सोचेंगे आपको उतना तनाव होगा.कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउट आबु टीम के सदस्य रिटायर्ड कर्नल सोमनाथ भट्टाचार्य ने प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय का संक्षित परिचय दिया. वहीं सदस्य परम प्रीत सिंह ने कार्यकलापों के संबंध में बताया.

इस मौके पर स्थानीय ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू के करण सिंह राना, बहन पूनम एवं लोचन कुमारी, बीएसएफ अधिकारी अधिकारियों में कमांडेंट दिवाकर कुमार, डिप्टी कमांडेंट ब्रजेश यादव, अरूण कुमार पासवान, महिपाल सिंह, धुव्र सिंह, अनुज कुमार, वेद प्रकाश सहित भारी संख्या में अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान,महिलाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें