21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभूषण दुकानों से लाखों की लूट

जिले के पोठिया बाजार में थाना से तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई डकैती पोठिया थाना से महज तीन सौ म ीटर की दूरी पर दो आभूषण दुकानों में डकैती की घटना से बाजार के व्यवसायी व आम लोग दहशत में है. डकैतों ने 55 हजार नकदी सहित लाखों के जेवरात लूट लिये. पोठिया […]

जिले के पोठिया बाजार में थाना से तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई डकैती
पोठिया थाना से महज तीन सौ म ीटर की दूरी पर दो आभूषण दुकानों में डकैती की घटना से बाजार के व्यवसायी व आम लोग दहशत में है. डकैतों ने 55 हजार नकदी सहित लाखों के जेवरात लूट लिये.
पोठिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के पोठिया बाजार में बीते गुरुवार की देर रात दो आभूषण दुकानों में डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैत 55 हजार नकद सहित लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात पोठिया थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित पोठिया बाजार में अज्ञात डकैतों ने दो सोना-चांदी की दुकानों में जम कर लूटपाट की. मनोज साह के आभूषण दुकान का शटर तोड़ कर अपराधियों ने प्रवेश किया. शटर की आवाज सुन दुकानदार मनोज अपने घर के मुख्य द्वार ग्रिल के समीप पहुंचा तो वहां पूर्व से मौजूद अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक दिखाते हुए चुप रहने को कहा, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. दुकान का लॉकर तोड़ कर बदमाशों ने लगभग 40 हजार रुपये नकद तथा डेढ़ लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिये. दुकानदार की मानें, तो तीन अज्ञात बदमाश सामने खड़ा था, जबकि इधर-उधर भी कुछ लोग नजर आ रहे थे.
उक्त दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर दुल्हन ज्वेलर्स जो पारितोष साहा का है उसमें भी डकैतों ने लकड़ी का पल्ला तोड़ कर प्रवेश किया और दुकान के अंदर रखे आलमीरा को तोड़ कर डेढ़ किलो चांदी, चांदी का सिक्का, सोने का नथिया सहित 15 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. दोनों दुकानों से लगभग 4 लाख की लूट हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मन्नु प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंच और स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष मनु प्रसाद, एसआइ अमित कुमार दल-बल के साथ कई स्थानों पर छापेमारी भी की लेकिन अपराधियों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला.
सर्किल इंस्पेक्टर ने लिया घटनास्थल का जायजा
शुक्रवार की अहले सुबह ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे, एसएसबी 19वीं वाहिनी के श्वान दस्ता के साथ राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. श्वान दस्ता की टीम ने काफी प्रयास भी किया लेकिन कुत्ता घटनास्थल से रोटीपट्टी के रास्ते पोठिया प्लेटफार्म पर रुक गया.
लोग भयभीत
घटना से पोठिया बाजार के व्यवसायी दहशत में हैं. इससे पूर्व भी पोठिया बाजार में अपराधियों ने कई दुकानों को अपना निशाना बनाया था. मो मुसलिम की चप्पल-जूता दुकान, शब्बीर के कंप्यूटर दुकान से कंप्यूटर एलसीडी मोबाइल आदि की चोरी हुई थी. इसके अलावा प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय से जेनेरेटर तथा कंप्यूटर और बालाजी मंदिर से मुकूट की चोरी हो चुकी है. वहीं जीविका परियोजना के कर्मी की मोटरसाइकिल की चोरी पोठिया बाजार से हो चुकी है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें