दक्षिणी जमालपुर के पूर्व मुखिया अकबर खान के साला थे चुन्ना खान
Advertisement
राटन में डेयरी संचालक की गोली मार हत्या
दक्षिणी जमालपुर के पूर्व मुखिया अकबर खान के साला थे चुन्ना खान अज्ञात ने दिया वारदात को अंजाम गोगरी : थाना क्षेत्र के राटन में रहनेवाले दक्षिणी जमालपुर के पूर्व मुखिया अकबर खान के साला डेयरी संचालक चुन्ना खान की बुधवार संध्या लगभग पांच बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या […]
अज्ञात ने दिया वारदात को अंजाम
गोगरी : थाना क्षेत्र के राटन में रहनेवाले दक्षिणी जमालपुर के पूर्व मुखिया अकबर खान के साला डेयरी संचालक चुन्ना खान की बुधवार संध्या लगभग पांच बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. अपराधियों ने चुन्नों को सिर और पीठ में तीन गोलियां मारी. हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. देखते ही देखते घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. हत्या की खबर मिलते ही एसडीओ संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर दुर्गेश राम सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए.
घटनास्थल से तीन खोखा व गोली बरामद
मृतक चुन्ना डेयरी संचालक का काम करता था. शाम करीब पांच बजे राटन बहियार से अपने गांव लौट रहा था तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों नें चुन्ना को गोली मार दी, जिससे चुन्ना की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा व एक गोली बरामद किया है. अपराधी गोली मार कर फरार हो गये, गोगरी पुलिस हत्या की जांच में जुट गयी है. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
हत्या के कारण पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजनों ने बताया की राटन बहियार से चुन्ना घर लौट रहा था, तभी ये घटना घटी. जिसने भी हत्या की है उसकी गिरफ्तारी जल्द हो. गोगरी थाना प्रभारी सतीश चंद्र मिश्र ने कहा की घटना की जांच में पुलिस जांच में जुट गयी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जायेगा. पुलिस को कुछ सुराग मिला है, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने कहा की इस हत्या का उद्भेदन पुलिस जल्द ही कर लेगी और अपराधियों के तह तक पहुचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement