28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज में चुनाव की तैयारी पूरी

ठाकुरगंज : पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड में तैयारियां अंतिम चरण में है. छठे चरण में होने वाले ठाकुरगंज प्रखंड के 22 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए 27 मार्च से होने वाले नामांकन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी हो रही है. बताते चले 22 पंचायत के लिए 22 मुखिया, 22 सरपंच, 31 पंचायत […]

ठाकुरगंज : पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड में तैयारियां अंतिम चरण में है. छठे चरण में होने वाले ठाकुरगंज प्रखंड के 22 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए 27 मार्च से होने वाले नामांकन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी हो रही है. बताते चले 22 पंचायत के लिए 22 मुखिया, 22 सरपंच, 31 पंचायत समिति सदस्य, 3 जिला पार्षद,313 वार्ड सदस्य एवं 313 वार्ड पंच के लिएहोने वाले चुनाव के लिए 27 मार्च से होने वाले नामांकन के लिए चार सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये है.

जिन्हें अलग अलग पंचायतों के नामांकन का जिम्मा सौंपा गया है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीओ मो इसराइल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राज कपुर सिन्हा एवं प्रखंड प्रसार पदाधिकारी अवधेश कुमार बनाये गये थे.अंचलाधिकारी मो इस्माइल कनकपुर, बेसरबाटी, चुरली एवं भोगडावर पंचायत के नामांकन का कार्य देखेंगे. वहीं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार को पथरिया,

जिरनगच्छ, तातपौआ, बंदरझूला, बरचौंदी एवं भौलमारा के निर्वाचन को देखेंगे. वहीं डुमरिया, दुधौटी,छैतली, मालीगांव दल्लेगांव एवं पटेशरी के निर्वाचन का कार्य प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राज कपूर सिन्हा के जिम्मे है तो प्रसार पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह के जिम्मे पौआखाली,खारूदह, सखुआडाली, रसिया एवं कुकुरबाघी पंचायत है. 27 मार्च से शुरु होने वाले नामांकन के लिए आठ टेबुल लगेगी.

सहायता केंद्र रहेगा सक्रिय
नामांकन के इच्छुक लोगों की सहायता के साथ आम मतदाताओं की सहायता के लिए सहायता केंद्र भी 27 मार्च से सक्रिय होगा.इस केंद्र पर सीडीपीओ शशि कला सिंह अपने सहायक महिला पर्यवेक्षिकाओं संघ मौजूद रहेगी तथा आम लोगों के समस्या का निराकरण करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें