28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिघलबैंक प्रखंड में 18 प्रत्याशियों ने भरा परचा

मुखिया पद के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने भरा परचा, जिसमें तीन महिलाएं शामिल सरपंच पद के लिए चार लोगों ने दाखिल किया परचा दिघलबैंक : दिघलबैंक प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन हालांकि नामांकन के लिए कम […]

मुखिया पद के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने भरा परचा, जिसमें तीन महिलाएं शामिल

सरपंच पद के लिए चार लोगों ने दाखिल किया परचा
दिघलबैंक : दिघलबैंक प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन हालांकि नामांकन के लिए कम संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.केवल 18 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन का पर्चा भरा. मुखिया पद के लिए कुल 5 जिसमें 3 महिलाएं शामिल है. सरपंच पद के लिए कुल 4 जिसमें 1 महिला, वार्ड सदस्य के लिए कुल 7, पंच के लिए कुल दो लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि पंचायत समिति पद के लिए नामांकन का शुभारंभ होना शेष है.
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने बताया कि दिघलबैंक पंचायत से मुखिया पद के लिए पूनम देवी एवं गायत्री देवी, करूवामनी से मुखिया पद के लिए मंदीप रजक, जागिर पमदपुर से अनवर अंसारी, सतकौआ से कमला देवी ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. जैसे जैसे नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आयेगी, नामांकन में तेजी की संभावना जतायी जा रही है.गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में आधी आबादी बढ़ चढ़ कर चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने की तैयारी में है.
सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम
नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे.बेरिकेटिंग कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी थी.इस दरम्यान दिघलबैंक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष सृजन कुमार, एसआई मनोज कुमार पूरे दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें