किशनगंज : शहर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों के एक शिष्टमंडल ने नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स की नयी दरों को वापस लेने की मांग को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में नयी होल्डिंग टैक्स दर को अनुचित बताया गया है. इस बाबत शिष्टमडल के सदस्य जयंत प्रसाद मोदी ने बताया कि नगर परिषद का यह फैसला तुगलकी फरमान है. जिले की लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है तथा नगर परिषद की बढ़ी दर सूबे के अन्य नगर परिषद की तुलना में भी काफी ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की जनता का भावनाओं का ख्याल रखते हुए तथा लोगों की आर्थिक स्थिति एवं परिवेश को देखते हुए नगर परिषद को न्यायसंगत फैसला लेना चाहिए तथा बढ़ी दरों को तत्काल वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है और इस मामले में सरकार तथा जिला प्रशासन भी हस्तक्षेप करें. ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में रामवतार जालान, कमरूल होदा, अधिवक्ता ओम कुमार, विजय कुमार मंत्री, राम नारायण मिश्र सहित दर्जनों लोग शामिल थे.