फारबिसगंज : प्रखंड के किरकिचिया पंचायत स्थित ढोलबज्जा कटहरा गांव के शिव मंदिर में शिव लिंग की स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं व किशोरियों ने गांव का भ्रमण करते हुए कॉलेज चौक, पटेल चौक, स्टेशन चौक, सदर रोड होते हुए प्रसिद्ध व ऐतिहासिक सुलतान पोखर से कलश में जल भर का मंदिर पहुंची जिसके बाद पंडित कृष्ण कांत मिश्र वैदिक सहित पांच पंडितों के द्वारा पूजा अर्चना हवन का कार्यक्रम किया गया.
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य सह प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि मंदिर में बाबा शिव के पांचों परिवार कार्तिक,गणेश, पार्वती व बसहा बाबा तथा शिव लिंग का स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ही कलश शोभा यात्रा निकाला गया. शोभा यात्रा में सरपंच ब्रजेश कुमार राय, प्रकाश पासवान, शोभानंद मंडल, रुपेश साह, राम अयोध्या साह, तेज नारायण साह, प्रकाश मंडल, मटरू मंडल, पप्पू कुमार, घनश्याम मंडल, परमजीत, उमेश, मनोज, दिनेश, तारानंद , संतोष मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.