कमाज अंजुम को जिला प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी गयी, तो भागचंद जैन को बनाया गया है कोषाध्यक्ष
Advertisement
जदयू की नयी कमेटी की सूची जारी
कमाज अंजुम को जिला प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी गयी, तो भागचंद जैन को बनाया गया है कोषाध्यक्ष किशनगंज : प्रदेश जदयू की ओर से मनोनीत जिला कमेटी की सूची रविवार को जारी कर दी गयी है. स्थानीय कबीर चौक पर स्थित सभागार में जिला कार्यकारिणी व नव मनोनीत पदाधिकारियों की सूची की बैठक में रखी […]
किशनगंज : प्रदेश जदयू की ओर से मनोनीत जिला कमेटी की सूची रविवार को जारी कर दी गयी है. स्थानीय कबीर चौक पर स्थित सभागार में जिला कार्यकारिणी व नव मनोनीत पदाधिकारियों की सूची की बैठक में रखी गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष फिरोज अंजूम ने की. बैठक में कुल 51 सदस्यीय जदयू जिला कमेटी की घोषणा की गयी.
नव गठित कमेटी में डा जाकीर हुसैन, मो मुजाहिद आलम, रियाज अहमद और संजय चौधरी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जबकि रियाज अहमद, मो निजामुद्दीन, महेश साह, इमरान आलम तथा अलीस किस्कू को जिला महासचिव बनाया गया है.
वहीं कमाज अंजुम को जिला प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी गयी है तो भागचंद जैन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. संजय मोदी को किशनगंज, मो जुनैद आलम को कोचाधामन, विजय दास को ठाकुरगंज तथा हाजी परवेज अख्तर को बहादुरगंज का संगठन सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं इलियास रहमानी, मुजफ्फर हुसैन, रियाज अरशद,साजिद अकरम, नूर मोहम्मद, तनवीर अली, अब्दुल बारिक चांद, असलम अंसारी, मुनाजीर आलम, कैय्यूम शाह, विजय रामदास, निर्मल झा पप्पू, जुनैद आमल, दानिश इकबाल, क्षमेश्वरर मंडल, जवाहर यादव, अबरार आलम, अजमल शानी, अब्दुल खालिक,
सुबोध टुडू, मौलवी मुख्तार आलम, पवन कुमार वर्मा, मो नजरूल, हाफिज अनसार, मो अकीक, मो कमरूल, मो जिलाउल, भारती देवी, हसनैन, रेशमी राय, सरस्वती देवी, शांति सोरेन, जय प्रकाश गुप्ता, मो शमसूल होदा, हबीबुर रहमान, जिला कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत किये गये है.
मनोयन के उपरांत बैठक में संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूल बनाने पर सबों ने जोर दिया. बैठक में मुख्य रूप से किशनगंज संगठन प्रभारी सह ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम, अररिया संगठन प्रभारी सह कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, मो सुफियान, जियाउर रहामन, नीलिमा साह, खलील अहमद, अजीत चौबे, डा शाहजहां आदि मौजदू थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement