21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

बहादुरगंज : बीती रात्रि 11 बजे बहादुरगंज-ठाकुरगंज एनएच327ई पर शमेशर एक्सचेंज के समीप ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गयी. शव की पहचान बायसी थाना क्षेत्रके भवईया गांव के प्रमोद बसाक व गुलाम रसूल के रूप में हुई है. सूचना पर बहादुरगंज पुलिस ने ट्रक को […]

बहादुरगंज : बीती रात्रि 11 बजे बहादुरगंज-ठाकुरगंज एनएच327ई पर शमेशर एक्सचेंज के समीप ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गयी. शव की पहचान बायसी थाना क्षेत्रके भवईया गांव के प्रमोद बसाक व गुलाम रसूल के रूप में हुई है. सूचना पर बहादुरगंज पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक प्रमोद बसाक एवं रसूल

अपने बीआर11यू 3656 मोटरसाइकिल पर खरखरी ठाकुरगंज स्थित नजदीकी रिश्तेदार के घर से बहादुरगंज की तरफ आ रहे थे. इस बीच विपरीत दिशा सिलीगुड़ी की तरफ जा रहा निसार एंड ब्रदर्श कंपनी के हाइवा ट्रक अचानक ही एक्सजेंच के समीप सीधे मोटर साइकिल से जा टकराया. फलस्वरूप बाइक सवार दोनों ही व्यक्ति की स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गया. बहादुरगंज पुलिस ने दूसरे दिन मृतक प्रमोद बसाक के भाई सुबोध बसाक की शिकायत पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की है एवं पुलिस आगे की अनुसंधान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें