किशनगंज : बाइक चोरी की दिनोंदिन चोरी की बढ़ रही घटनाओं से लोग सशंकित रहते हैं. न जाने कब उनकी मोटरसाइकिल भी चोर ले उड़ेंगे. बीती रात तेघरिया बस्ती के मस्तान चौक से चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया.
स्व वैजनाथ प्रसाद साहा के पुत्र गौरव कुमार साहा ने बताया कि उनके ग्लेमर बाइक जिसको अभी खरीदे हुए 1 माह भी नहीं हुआ था चोरों ने बहुत सफाई से लेकर चले गये. चोरों ने चौक में जल रहे वेपर लाइट बंद कर दिया था ताकि उनके इस कारनामे को कोई देख न ले.जिस प्रकार हलीम चौक में एक दिन पहले चोरी हुई ठीक उसी प्रकार तेघरिया में हुई मतलब साफ है कि दोनों चोरी एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है.