28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव . डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, आदर्श आचार संहिता 25 फरवरी से प्रभावी

प्रत्येक प्रखंड में होंगे दो मॉडल बूथ जिले में पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन 2016 जिले में सात चरण में संपन्न कराया जायेगा.25 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 884415 है, जिसमें 465207 पुरुष, 419190 महिला […]

प्रत्येक प्रखंड में होंगे दो मॉडल बूथ

जिले में पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन 2016 जिले में सात चरण में संपन्न कराया जायेगा.25 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 884415 है, जिसमें 465207 पुरुष, 419190 महिला एवं 18 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
किशनगंज : पंचायत एवं ग्राम कचहरी आम निर्वाचन 2016 जिले में सात चरणों में संपन्न कराया जायेगा. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि 25 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है.
उन्होंने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन के लिए 25 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है, जिसके अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 884415 है. जिसमें 465207 पुरुष, 419190 महिला एवं 18 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. श्री दीक्षित ने बताया कि पंचायतों एवं ग्राम कचहरी के आम निर्वाचन के तहत 18 जिला परिषद सदस्य, 126 मुखिया, 126 सरपंच, 176 पंचायत समिति सदस्य, 1769 मंच एवं 1769 पंचायत वार्ड सदस्य का निर्वाचन होना है. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कुल 1818 मतदान केंद्र बनाये गये है.
जिसमें 49 सहायक मतदान केंद्र है. डीएम ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन बैलेट पेपर से कराया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड में 1 मतदान केंद्र का लाइव वेब कास्टिंग कराया जायेगा और प्रत्येक प्रखंड में दो मॉडल बूथ बनाये जायेंगे. मॉडल बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी और मतदान कर्मी के साथ साथ सुरक्षा में महिलाओं को ही तैनात करने का प्रयास रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें