314 करोड़ 62 लाख 49 हजार 672 रुपये का अनुमानित बजट पारित
Advertisement
किशनगंज नप का बजट ध्वनिमत से पारित
314 करोड़ 62 लाख 49 हजार 672 रुपये का अनुमानित बजट पारित किशनगंज : स्थानीय नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को वर्ष 2016-17 का बजट ध्वनी मत से पारित कर दिया गया. नगर परिषद अध्यक्षा आंची देवी जैन के अचानक बीमार पड़ जाने के कारण कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने 314 करोड़ 62 […]
किशनगंज : स्थानीय नगर परिषद कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को वर्ष 2016-17 का बजट ध्वनी मत से पारित कर दिया गया. नगर परिषद अध्यक्षा आंची देवी जैन के अचानक बीमार पड़ जाने के कारण कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने 314 करोड़ 62 लाख 49 हजार 672 रुपये का अनुमानित बजट नो लांस नो प्रोफीट की तर्ज पर सदन के पटल पर रखा जबकि उपस्थित वार्ड पार्षदों ने मेज थपथपा कर बजट का स्वागत किया.
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि होल्डिंग टैक्स, जल कर, शौच कर, स्वच्छता कर, प्रकाश कर, वाहन कर, मनोरंजन कर आदि के द्वारा वर्ष 2016-17 में किशनगंज नगर परिषद की अनुमानित आय 314 करोड़ 62 लाख 49 हजार 672 रुपया निर्धारित किया गया है. जबकि इस राशि का उपयोग परिषद क्षेत्र के विकास में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हर घर नल हर घर जल कार्यक्रम के तहत शहर वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. जबकि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिए डोर टू डढोर कचरा कलेक्शन कार्य को और अधिक गतिशील बनाने के लिए 5 करोड़ 50 लाख की राशि खर्च की जायेगी.
उन्होंने बताया कि सड़क नाला, शौचालय आदि के निर्माण के लिए 38 करोड़ की राशि व सबके लिए आवास योजना के लिए 80 करोड़ की राशि तय की गयी है. जबकि नये वाहनों की खरीद के लिए 2 करोड़ की राशि निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि जिनके पास शौचालय निर्माण के लिए जमीन नहीं है वैसे लोगों का समूह तैयार कर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बजट से पूर्व प्रत्येक वार्ड में सभा कर योजनाओं का चयन कर लिया गया था तथा प्राथमिकता के आधार पर आगामी वित्त वर्ष में सभी योजनाओं को पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement