किशनगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर मीडिएट परीक्षा तीसरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. कहीं से भी कदाचार अथवा कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी के निलंबन की सूचना नहीं है. परीक्षा के प्रथम पाली में विज्ञान संकाय एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. प्रथम पाली में कुल 1490 परीक्षार्थियों में से 1452 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 38 अनुपस्थित रहे.
वहीं द्वितीय पाली में कुल 5501 परीक्षार्थियों में 5336 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 165 अनुपस्थित रहे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के अलावे पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात थे. डीईओ ग्यासुद्दीन ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि किशनगंज जिले में हमेशा परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित की जाती है. हालांकि प्रशासन ने कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए पुख्ता तैयार की है.