एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा स्थित सिंघिमारी सीमा पर की छापेमारी
Advertisement
तस्करी का कपड़ा व बाइक जब्त
एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा स्थित सिंघिमारी सीमा पर की छापेमारी दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की ए कंपनी सिंघिमारी ने बीती रात सीमा पर तस्करी का कपड़ा और मोटरसाइकिल जब्त किया. कंपनी प्रभारी एसआइ जीडी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. तस्करों द्वारा भारी मात्रा में कपड़ा भारत […]
दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की ए कंपनी सिंघिमारी ने बीती रात सीमा पर तस्करी का कपड़ा और मोटरसाइकिल जब्त किया. कंपनी प्रभारी एसआइ जीडी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. तस्करों द्वारा भारी मात्रा में कपड़ा भारत से नेपाल ले जाने वाला है. इस सूचना को लेकर सीमा पर और पेट्रोलिंग बढ़ा दिया गया. साथ ही चिह्नित जगहों पर नाका लगाया गया. मध्य रात्रि एक तस्कर मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में कपड़ा लेकर पिलर संख्या 141 पलसा गांव होकर नेपाल सीमा में प्रवेश करने लगा.
मोटरसाइकिल के लाइट पर तस्कर ने अपने सामने एसएसबी के जवानों को देख गाड़ी छोड़ कर अंधेरे में मकई खेत होते हुए भाग गये. जब्त मोटरसाइकिल डिस्कवर गाड़ी बीआर37सी 0413 एवं कपड़े को कस्टम के हवाले किया जायेगा. जब्त सामानों की कीमत 1 लाख 5440 रुपये बताया गया है. कार्रवाई में सरवन राट, गोटेकर अभिजीत, मंगेश, अजय, राजीव करूआ, पीके चतुर्वेदी साथ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement