आमजनों को होगा लाभ
Advertisement
मद्य निषेध अभियान . कला जत्था रवाना, डीएम ने कहा
आमजनों को होगा लाभ कला जत्था भ्रमण दल जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर पंचायत वार नुक्कड नाटक एवं संगीत के माध्यम से लोगों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक करेगा व इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानगारी देगा. किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत बुधवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित एवं […]
कला जत्था भ्रमण दल जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर पंचायत वार नुक्कड नाटक एवं संगीत के माध्यम से लोगों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक करेगा व इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानगारी देगा.
किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत बुधवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित एवं जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने संयुक्त रूप से कला जत्था भ्रमण दल को हरी झंडी दिखा कर समाहरणालय परिसर से रवाना किया. कला जत्था भ्रमण दल जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत वार नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से लोगों को मद्य निषेध के लिए जागरूक करने का कार्य करेंगे. इस अवसर पर डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि कोई भी अभियान तभी सफल
होगा जब समाज उस अभियान को स्वीकार कर ले और उस अभियान को लागू करने में अपना सहयोग प्रदान करें. इस मौके पर डीपीआरओ मनीष कुमार, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी संजय कुमार, डीपीओ साक्षरता उग्रेश प्रसाद मंडल, साक्षरता कार्यक्रम की सचिव जायेदा खातुन, जदयू के वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हाशमी के अलावा साक्षरता एवं कला जत्था के कलाकार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement