एक को दबोचा, दो फरार
Advertisement
अपराध . बैंक से दो लाख रुपये लूट कर भाग रहे थे अपराधी
एक को दबोचा, दो फरार किशनगंज : हर की हृदय स्थली गांधी चौक स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में गुरुवार दोपहर घटी लूट की घटना को स्थानीय पुलिस ने नाकाम कर दिया तथा लूटे गये दो लाख रुपये के साथ एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार प्रात: बैंक खुलने के […]
किशनगंज : हर की हृदय स्थली गांधी चौक स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में गुरुवार दोपहर घटी लूट की घटना को स्थानीय पुलिस ने नाकाम कर दिया तथा लूटे गये दो लाख रुपये के साथ एक अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार प्रात: बैंक खुलने के साथ ही ग्राहकों की भारी भीड़ बैंक परिसर में इकट्ठी हो गयी थी तथा बैंक के कैशियर रुपयों का मिलान कर रहे थे.
इसी दौरान 3 युवकों ने बैंक के भीतर प्रवेश किया और कुछ देर तक स्थिति को भांप लिया और मौका का फायदा उठाकर युवक सागर मुदालियार पिता देवराज मुदालियार, बैंडेल, हुगली पश्चिम बंगाल निवासी व अजीत स्वामी पिता नारायण स्वामी बैंक के उपरी तल पर ही रुक गये. जबकि उनका एक अन्य साथी अशोक प्रसाद पिता मोहन प्रसाद बैंडल निवासी गतिविधियों पर नजर रखने बैंक के नीचे चला गया. इस दौरान जब बैंक कर्मी रुपयों की गिनती करने में व्यस्त थे, सागर मुदालियार ने चुपके से कैश टेबुल पर रखे 500 रुपये के चार बंडलों को उठा कर फरार हो गया
. खतरे का आभास होते ही जब बैंक कर्मियों ने शोर मचाना प्रारंभ किया तब तक काफी देर हो चुकी थी. अपराधी रुपये लेकर फरार हो चुके थे. इस दौरान बैंक में उपस्थित ग्राहक व सुरक्षा गार्ड चुपचाप मूकदर्शक बने रहे. परंतु घटना के वक्त बैंक में निजी कार्य से उपस्थित स्थानीय टाउन थाना में वाहन चालक के पद पर तैनात सोनू कुमार यादव जान की परवाह किये बगैर अपराधियों का पीछा करने लगे.
अपराधियों के गांधी चौक पहुंचते ही ट्रॉफिक ड्यूटी पर तैनात दो जवानों ने भी अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया और नाटकीय घटना क्रम के पश्चात एक अपराधी सागर मुदालियार को लूट की रकम के साथ धर दबोचा. जबकि उसके दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे. पुलिसिया पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी ने अपने साथियों का नाम का खुलासा कर दिया है तथा स्थानीय पुलिस बैंडल पुलिस के साथ मिल कर मामले की अनसुलझी गुत्थियों को सुलझाने में जुट गयी है. जबकि घटना ने बैंक सुरक्षा के बड़े बड़े दावों की पोल भी खोल दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement