दिघलबैंक (किशनगंज) : लसिया पंचायत के हाट खोेला वार्ड दो, गर्डन बसती 11, महादलित टोला कुरैली 10, बड़ा कुरैली बस्ती वार्ड 11 इन सभी गांवों में स्थानीय मुखिया रिजवान अहमद की कड़ी मेहनत से गांव में ट्रांसफार्मर लगा. परंतु बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इन गांव के सैकड़ों लोग बिजली की आस में हैं. ट्रांसफार्मर लगे एक माह बीत चुका है
मगर गांव में बिजली का तार नहीं लग पाया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को ट्रांसफार्मर लगाये गये स्थान पर बिजली विभाग के विरुद्ध जम कर हंगामा किया एवं बंद पड़े बिजली कार्य को तुरंत चालू करने की मांग की. हाठ खोला निवासी उपमुखिया अल्लाउद्दीन ने कहा कि ट्रांसफार्मर लगा दिया गया. मगर महीनों बीतने के बावजूद भी बिजली घर तक न हीं आ पायी. इसको लेकर कई बार पदाधिकारियों से गुहार लगा चुके है.
मगर कोई सुनता ही नहीं. वहीं दीपक लाल हरिजन बताते हैं कि ट्रांसफार्मर के लगते ही सोचे की बहुत जल्द हमारे घर में बल्ब जलने लगेगा. अब बच्चे बल्ब की रोशनी में पढ़ाई करेंगे. मगर यह सब बातें सपना ही रह गया. वहीं कालीचरण गणेश ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने के बाद लगा कि अब हम भी आधुनिक युग के साथ कदम से कदम मिला सकेंगे. मगर विभाग एवं कांट्रैक्टर की लापरवाही के कारण बिजली चालू नहीं हो पाया. वहीं ग्रामीण किशन लाल गणेश, सुशील कुमार, चिंता देवी, शंकर प्रसाद गणेश, भुनेश्वर प्रसाद गणेश, रामेश्वर प्रसाद गणेश सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि बिजली चालू नहीं होने के कारण हम आज भी ढिबरी युग में जीने को मजबूर है. उन लोगों ने कहा कि जल्द बिजली का काम चालू नहीं हुआ तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे.