किशनगंज : न्यायालय परिसर में लाल टी शर्ट व जिंस पहने सुखानी थानाध्यक्ष व बिना हथकड़ी व रस्सी से बंधे आरोपी को लोग कौतुहल से देख रहे थे. आरोपी को ऐसे बिना हथकड़ी पहनाये पेशी के लिए ले जाते देख लोगों में यह चर्चा होने लगी कि सामान्य व विशिष्ट गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस भेद-भावपूर्ण व्यवहार करती है.
Advertisement
बिना हथकड़ी पहनाये थानाध्यक्ष आरोपी ले आये कोर्ट
किशनगंज : न्यायालय परिसर में लाल टी शर्ट व जिंस पहने सुखानी थानाध्यक्ष व बिना हथकड़ी व रस्सी से बंधे आरोपी को लोग कौतुहल से देख रहे थे. आरोपी को ऐसे बिना हथकड़ी पहनाये पेशी के लिए ले जाते देख लोगों में यह चर्चा होने लगी कि सामान्य व विशिष्ट गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस […]
मिली जानकारी के अनुसार जिले की सुखानी थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछा कर थाना कांड संख्या 7/15 के आरोपी सह बहुचर्चित जेई भगवान दास को स्थानीय बस स्टैंड के समीप गिरफ्तार कर लिया तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश कर उन्हें भादवि की धारा 364 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
कोर्ट में पेशी से पूर्व उन्हें हथकड़ी भी नहीं पहनायी गयी थी. इतना ही नहीं कोर्ट परिसर में भी श्री दास बगैर हथकड़ी के ही अपने शुभ चिंतकों से मिलते-जुलते देखे गये. परंतु मीडिया कर्मियों पर नजर पड़ते ही उन्होंने कोर्ट के भीतर का रूख कर लिया. इतना ही नहीं कोर्ट में पेशी के बाद मंडल कारा ले जाते वक्त भी सुखानी पुलिस श्री दास पर मेहरबान बनी रही.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सुखानी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल से पूछा गया, तो वह तेजी भागने लगे और कुछ भी बोलने से इंकार कर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement