बहादुरगंज : नप चेयरमैन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर गुरुवार को यहां नप कार्यालय में विशेष बैठक के दौरान आयोजित मतदान में प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा एवं फिर से नप चेयरमैन मुजबता अनवर राही की कुर्सी बरकरार रह गयी.
Advertisement
नप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
बहादुरगंज : नप चेयरमैन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर गुरुवार को यहां नप कार्यालय में विशेष बैठक के दौरान आयोजित मतदान में प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा एवं फिर से नप चेयरमैन मुजबता अनवर राही की कुर्सी बरकरार रह गयी. इससे पहले बेहतर विधि व्यवस्था के बीच आयोजित विशेष बैठक के दौरान उपस्थित सभी […]
इससे पहले बेहतर विधि व्यवस्था के बीच आयोजित विशेष
बैठक के दौरान उपस्थित सभी 15 नगर पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट डाले. जबकि महज 3 पार्षदों ने परिस्थिति के मद्देनजर कतिपय कारणों के चलते खुद को विशेष बैठक से दूरी बनाये रखना ही मुनासिब समझा, जिसमें नप की पूर्व चेयरमैन शबनम फिरदौसी, पार्षद मो जमीरउद्दीन व निगार अंजुम के नाम शामिल है.
नप के कार्यपालक पदाधिकारी ललित झा ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नगर पालिका अधिनियम के तहत विशेष बैठक में आये नगर पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में अपना मत डाला
. इससे पहले विशेष बैठक के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट के रूप में बीडीओ शशि भूषण सुमन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन व पुलिस बल को तैनात रखा गया था. उधर विशेष बैठक के परिणाम से उत्साहित नप चेयरमैन मुजतबा अनवर राही ने इसे जनता जनार्दन की जीत बताया एवं कहा कि नप क्षेत्र अंतर्गत विकास की गाड़ी पटरी पर चल चुकी है. अपने पार्षदों के सहयोग से बचे कार्य को अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement