खेल से एक-दूसरे के साथ प्रेम बढ़ता है : एसपी
किशनगंज : खेल भाईचारा का प्रतीक है. खेल से एक दूसरे के साथ प्रेम बढ़ता है. यह देश प्रेम का द्योतक है. इसके अलावा खेल शारीरिक व मानसिक मजबूती के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा का जज्बा भी पैदा करता है. उक्त बातें एसपी राजीव रंजन ने कही. वे रविवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के 22वीं साल गिरह पर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. संघ का पदेन अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि जिला के लिए यह गर्व की बात है .
कि 1994 में शुरू हुई यह संघ आज यौवन की दहलीज पर कदम रख चुका है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट इन दिनों युवाओं के जेहन में सिर चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी करियर बनाने की असीम संभावनाएं हैं. खिलाड़ी खेल में बेहतर कर अपना करियर बना सकते है. इस अवसर पर उपस्थित 121वीं वाहिनी बीएसएफ समादेष्टा दिवाकर कुमार ने कहा कि जीत की भावना लेकर मैदान में उतरने का हौसला रखे और बेहतर रणनीति के साथ अपने लक्ष्य के प्रति लगनीशल बनें.