24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.25 लाख नकली नोट के साथ एक धराया

किशनगंज. शहर से सटे पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा इकरचला के समीप गुरुवार रात्रि बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लाख 24 हजार 500 रुपये के भारतीय जाली नोट के साथ एक तस्कर को रंगेहाथ धर-दबोचा. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय खगड़ा बीएसएफ हेड क्वार्टर में तैनात सामान्य शाखा के उप […]

किशनगंज. शहर से सटे पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा इकरचला के समीप गुरुवार रात्रि बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक लाख 24 हजार 500 रुपये के भारतीय जाली नोट के साथ एक तस्कर को रंगेहाथ धर-दबोचा. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय खगड़ा बीएसएफ हेड क्वार्टर में तैनात सामान्य शाखा के उप समादेष्टा प्रवीण कुमार रंजन को भारतीय जाली नोट का एक खेप के इलाके में प्रवेश की जानकारी के बाद श्री रंजन ने फौरन बीएसएफ अधिकारियों की एक स्पेशल टीम का गठन कर इकरचला काली मंदिर के निकट घात लगा कर बैठ गये.

इसी दरम्यान एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के मंदिर के समीप पहुंचते ही बीएसएफ अधिकारियों ने उसे रोका तथा तलाशी के क्रम में मजीद आलम, इब्राहिमपुर पांजीपाड़ा निवासी के पास से 500 रुपये के 249 जाली नोट बरामद कर लिये.

पूछताछ के क्रम में तस्कर मजीद आलम ने बताया कि भैरोस्थान ग्वालपोखर निवासी गफूर ने उसे जाली नोटों की इस खेप को एक अन्य व्यक्ति को देने के लिए सौंपा था. हालांकि मजीद द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन टीम के सदस्यों ने भैरोस्थान स्थित गफूर के आवास पर भी छापा मारा था, लेकिन गफूर उनके हत्थे चढ़ने से बाल-बाल बच गया. बहरहाल, बीएसएफ मामले की अनसुलझी कड़ियों को सुलझा कर जाली नोट गिरोह के भंडाफोड़ में जुट गया है. बीएसएफ की इस स्पेशल टीम में सामान्य शाखा के निरीक्षक श्याम सुंदर सिंह, जय प्रकाश सिंह, आरजी पंडित के साथ-साथ 121वीं वाहिनी के दलवीर सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें