28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण का अारोपी जूिनयर इंजीिनयर रिहा

थाना से पीआर बॉंड पर छोड़ा गया ठाकुरगंज : महादलित युवती के अपहरण के आरोप में घिरे जूनियर इंजीनियर भगवान दास गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को थाना से छोड़ दिये गये. पुलिस ने गिरफ्तारी की बात से इनकार किया है तथा कहा कि केवल पूछताछ के लिए मामले के नामजद अभियुक्त भगवान दास को थाना […]

थाना से पीआर बॉंड पर छोड़ा गया

ठाकुरगंज : महादलित युवती के अपहरण के आरोप में घिरे जूनियर इंजीनियर भगवान दास गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को थाना से छोड़ दिये गये. पुलिस ने गिरफ्तारी की बात से इनकार किया है तथा कहा कि केवल पूछताछ के लिए मामले के नामजद अभियुक्त भगवान दास को थाना बुलाया गया था.
हाइ प्रोफाइल बन चुके इस मामले में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज रही. बताते चलें कि सुखानी थाना कांड संख्या 7/15 के तहत विशु लाल राय ने अपनी पुत्री के घर से गायब होने और उसके अपहरण का आरोप वहीं ईंट भट्टा संचालित करने वाले जूनियर इंजीनियर भगवान दास पर लगाते हुए मामला दायर किया था. पिछले दो दशक के दौरान अपने विवादित कार्यकलाप के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले कनीय अभियंता भगवान दास के इस मामले में नामजद होते ही राजनीति शुरू हो गयी थी.
क्या कहते हैं पूर्व विधायक
पूर्व विधायक सह लोजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने इस मामले में पीड़ित के पिता को लेकर मुख्यमंत्री के दरवाजे तक दस्तक दी तथा सोमवार को इस मामले में कनीय अभियंता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना का एलान किया था. लगातार बढ़ रहे राजनैतिक दबाव के कारण सोमवार को सुखानी पुलिस भगवान दास के घर पहुंच गयी तथा उसे ठाकुरगंज थाना ले आयी. मामले की खबर फैलते ही ठाकुरगंज थाना में लोगों की भीड़ जुट गयी.
मामला राजनीति से प्रेरित :सिकंदर
पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, मुखिया प्रतिनिधि अफाक मुखिया सहित आधा दर्जन प्रमुख लोगों ने थाना पहुंच कर मामले में राजनैतिक साजिश के तहत भगवान दास को फंसाने का आरोप लगाया तथा कहा राजनैतिक द्वेष की भावना के कारण इन्हें फंसाया गया है. वहीं एक बांड के आधार पर जिसमें जांच में सहयोग के वायदे के बाद भगवान दास को छोड़ दिया गया. इस मामले में प्रखंड क्षेत्र में दिन भर राजनैतिक सरगर्मी तेज रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें