17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 हजार से अधिक आबादीवाले पंचायतों को मिल सकता है नगर पंचायत का दर्जा

ठाकुरगंज (किशनगंज) : वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार 12 हजार की आबादी से उपर की जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने के बिहार सरकार की घोषणा के बाद प्रखंड में राजनीति तेज हो गयी है. नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा […]

ठाकुरगंज (किशनगंज) : वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार 12 हजार की आबादी से उपर की जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने के बिहार सरकार की घोषणा के बाद प्रखंड में राजनीति तेज हो गयी है. नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा पत्रांक 5न0वि0/विविध-237/1502न0वि0 एव आ वि दिनांक 4/1/16 के तहत वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 12 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव मांगा गया है. बताते चले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 2016 के मार्च माह में प्रस्तावित हैं.

इस पत्र के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित वैसे क्षेत्र जो नगर पंचायत क्षेत्र के रूप में घोषित होने के मापदंड पर खड़ा उतरते हैं. उन्हें पंचायत चुनाव के पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र के रूप में अधिसूचित कर दिया जाये. वहीं ठाकुरगंज प्रखंड में 22 ग्राम पंचायतों में से 12 ग्राम पंचायत आबादी के अनुसार नगर पंचायत की श्रेणी में आ सकते हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार इन ग्राम पंचायतों में सखुआडाली 12407, बेसरबाटी 15884, भातगांव 12757, कनकपुर 14395, चुरली 15021, दुधौटी 13026, भोगडावर 14028, जिरनगच्छ 14241, तातपौआ 14110, पौआखाली 13350, मालीनगांव 13172, एवं बंदरझुला की आबादी 13315 है.

वहीं प्रखंड मुख्यालय में चहल कदमी बढ़ गयी और प्रखंड की राजनीति और तेज हो गयी है. पंचायत चुनाव के जरिये सीधे मुखिया बनने या पंचायत समिति के जरिये प्रमुख बनने की मंसूबा पालने वालों की इच्छाओं पर तुषारापात हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें