किशनगंज : जिले की सड़कों पर बिना वैध कागजात के व ओवर लोड सरपट भागते वाहनों पर अंकुश लगाने के जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद मोटरयान निरीक्षक कुमार विवेक ने शुक्रवार को बहादुरगंज मोड़ के निकट विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया और देखते ही देखते 10 ट्रैक्टर सहित 3 ऑटो को जब्त कर उन्हें थाना ले आये. हालांकि देर शाम तक वाहनों का निरीक्षण कार्य जारी तथा कई अन्य वाहनों के गिरफ्त में आने की पूर्ण संभावना बनी हुई थी.
परंतु श्री विवेक द्वारा जाल बिछाये जाने की जानकारी वाहन स्वामियों को मिलते ही उन लोगों ने वैकल्पिक रास्ते का सहारा ले लिया था. इस संबंध में श्री विवेक ने कहा कि जिले में पश्चिम बंगाल के वाहन धड़ल्ले से चलते हैं. जिस कारण सरकार को प्रति वर्ष लाखों की हानी उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान निकट भविष्य में भी जारी रहेगा.