Advertisement
दोस्तों से मिल खुद रची थी अपहरण की साजिश
किशनगंज : शहर के पश्चिमपाली स्थित सीमेंट व हार्डवेयर व्यवसायी राम सोगारथ राय के 16 वर्षीय पुत्र सिद्धांत के अपहरण के मामले का किशनगंज पुलिस ने नाटकीय ढंग से गुरुवार की मध्यरात्रि को पटाक्षेप कर दिया. अपहृत युवक को किशनगंज पुलिस ने पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के गोर्रा हाट के समीप पटुआवनवारी गांव […]
किशनगंज : शहर के पश्चिमपाली स्थित सीमेंट व हार्डवेयर व्यवसायी राम सोगारथ राय के 16 वर्षीय पुत्र सिद्धांत के अपहरण के मामले का किशनगंज पुलिस ने नाटकीय ढंग से गुरुवार की मध्यरात्रि को पटाक्षेप कर दिया. अपहृत युवक को किशनगंज पुलिस ने पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के गोर्रा हाट के समीप पटुआवनवारी गांव से बरामद कर लिया. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने बताया कि अपहृत सिद्धांत का अपहरण उसके दोस्तों ने साजिश रच कर किया गया था और इस साजिश में अपहृत युवक भी शामिल है. हालांकि अपहृत युवक ने एसपी की मौजूदगी में स्वयं के साजिश में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया.
एसपी श्री रंजन ने बताया कि अपहृत युवक अक्सर रेड लाइट एरिया आया-जाया करता था. गत बुधवार को भी सिद्धांत के दोस्त रोहित का फोन आते ही वह दुकान से फौरन निकल गया. रोहित, प्रकाश एवं राजीव के साथ इंडिका कार संख्या डब्लू बी 74 के 3823 में सवार होकर पांजीपाड़ा (पश्चिम बंगाल) रेड लाइट एरिया के लिए निकला था. रास्ते में एक लाइन होटल में रूक कर सबों ने शराब पी और इसके बाद फिर पांजीपाड़ा रेड लाइट पहुंचे थे.
तभी वहां पुलिस का छापा पड़ा और वे लोग इधर-उधर भागे और भाग कर रोहित दास, प्रकाश पाल और राजीव राम और मो तारीक उर्फ गड्डू घर आ गये. उसके बाद सिद्धांत का कोई पता नहीं चला. ये सारी घटनाएं सुनियोजित थी.
कैसे हुआ मामले का खुलासा
सिद्धांत राय अक्सर अपने दोस्त रोहित कुमार के साथ रहता था. गत बुधवार की देर रात को घर नहीं लौटने पर सिद्धांत के पिता रोहित के घर गये परंतु रोहित भी घर से गायब था.
गुरुवार को पुन: उसके घर पहुंच राम सोगारथ राय अपने बेटे के बारे में पूछा तो इधर-उधर की बातें कह कर उन्हें गुमराह करने लगा. सिद्धांत के पिता को शक होने पर रोहित को लेकर वे थाने पहुंच गये. तभी सिद्धांत के मोबाइल से किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी. पुलिस ने रोहित पर दबाव बनाया, तो उसने सिद्धांत को प्रकाश पाल के साथ जाने की बात बतायी. पुलिस ने कैलटैक्स चौक के समीप बीआर 37 एफ 8864 पेसन बाइक के साथ प्रकाश पाल को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में प्रकाश ने पहले पंजीपाड़ा रेड लाइट जाने के बारे में बताया. लेकिन पुलिसिया दबाव पर वह टूट गया और अपहरण की बात स्वीकारते हुए किशनगंज लाइन बस्ती हाजी गली निवासी मो तारीक उर्फ गुड्डू के अलावा पश्चिम बंगाल के पेशेवर अपराधी जहरूल एवं सताबूल का नाम बताते हुए कहा कि अपहरण की साजिश में वे लोग भी शामिल हैं और सिद्धांत उन्हीं के पास है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो तारीक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मध्य रात्रि एसडीपीओ कामिनी बाला, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार, टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद, कनीय अवर निरीक्षक सृजन कुमार, हरेश तिवारी दल-बल के साथ गिरफ्तार मो तारीक की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के गोर्रा हाट पहुंचे. हालांकि इसकी भनक अपहरणकर्ता को लगते ही ठिकाना बदलने की नीयत से हीरो होंडा स्पेलेंडर बाइक संख्या डब्लू बी 60डी 0249 पर अपहृत सिद्धांत को ले जा रहे थे.
लेकिन पटवाबनवारी गांव के पास पहुंचते ही पूर्व से घात लगाये बैठे किशनगंज पुलिस का आभास होने पर दोनों अपराधी अपहृत सिद्धांत को छोड़ मोटर साइकिल लेकर फरार होना चाहा लेकिन बाइक के गिरते ही वे लोग बाइक छोड़ अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement