– मांगी 20 लाख रुपये की फिरौती
किशनगंज : शहर के पश्चिमपाली स्थित सीमेंट व हार्ड वेयर व्यवसायी राम सोगरथ राय के 16 वर्षीय पुत्र सिद्धांत राय का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है. अपहर्ताओं ने अपहृत युवक के पिता से फोन पर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. बुधवार की शाम सात बजे सिद्धांत अपनी दुकान से निकला और देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन मोबाइल का स्विच्ड ऑफ मिला.
इसके बाद परिजन खोज करने लगे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. घटना को लेकर अपहृत युवक के पिता ने किशनगंज टाउन थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसी बीच किसी ने उसके पिता के मोबाइल पर कॉल कर सिद्धांत को छोड़ने के बदले में 20 लाख रुपये की मांग की. अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा कि बेटे की सलामती चाहते हो, तो 20 लाख रुपये तैयार रखो और मेरे फोन का इंतजार करो. हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है.
सीतामढ़ी में निर्माण कंपनी से मुकेश ने मांगी 1.30 करोड़ की रंगदारी
बैरगनिया (सीतामढ़ी). गैंगस्टर मुकेश पाठक ने बैरगनिया में इंंडो-नेपाल सड़क का निर्माण कर रही कंपनी से एक करोड़ 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रकम नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. धमकी के बाद निर्माण पुलिस सुरक्षा में चल रहा है.
कंपनी के पेटी कॉन्ट्रैक्टर विनय कुमार कुशवाहा के मोबाइल पर गत 11 दिसंबर को रंगदारी मांगी गयी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना जिला पुलिस को दी. सूचना के बाद फुलवरिया घाट से लेकर बैरगनिया दाल मिल के पास स्थित निर्माण कंपनी आरपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रालि के कैंप व गोदाम पर बीएमपी 15वीं बटालियन के जवान तैनात किये गये हैं. बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि निर्माण कंपनी के कार्यस्थल व कैंप पर सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये हैं.
वह खुद भी गश्त लगा रहे हैं. निर्माण कंपनी से रंगदारी व दरभंगा में दो इंजीनियर की हत्या के बाद से पुलिस अलर्ट पर है. एसपी हरि प्रसाद एस भी बैरगनिया पहुंच कर सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं.
64.33 करोड़ की लागत से चल रहा निर्माण
सड़क निर्माण कंपनी फुलवरिया घाट से लेकर मेजरगंज के बसबीट्टा से बहेड़ा तक 24 किमी सड़क निर्माण कार्य कर रही है. कंपनी को सड़क के साथ चार पुल भी बनाने हैं. कुल 64 करोड़ 33 लाख 33 हजार 653 रुपये का प्रोजेक्ट है. सात जनवरी 2013 को कंपनी ने यहां निर्माण कार्य शुरू किया था.
दो प्रतिशत मांग रहा मुकेश
कंपनी के पेटी कांट्रैक्टर विनय कुमार कुशवाहा से मुकेश पाठक ने प्राक्कलन की दो प्रतिशत राशि बतौर रंगदारी मांगी है. पश्चिमी चंपारण के बगहा निवासी विनय ने बैरगनिया थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि 11 दिसंबर को उनके मोबाइल नंबर-8969237309 पर मोबाइल नंबर-8173079071 से कॉल आयी.
कॉल करनेवाले ने कहा कि वह संतोष का आदमी मुकेश पाठक बोल रहा है. तुम अपना काम करा रहे हो, दो प्रतिशत नहीं मिला तो अंजाम के लिए तैयार रहो.
कंपनी के टैंकर चालक से की थी मारपीट
बताया जाता है िक रंगदारी की राशि नहीं मिलने पर मुकेश के गुर्गों ने 27 दिसंबर की रात बागमती पुल के पास निर्माण कंपनी के टैंकर चालक शंभू साह के साथ मारपीट की थी.
बैरगनिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन के लौखान गांव निवासी शंभू ने बताया है कि वह 27 दिसंबर को घोड़ासहन पंप से टैंकर लेकर मेजरगंज जा रहा था. बागमती पुल के पहले दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे घेर लिया. इसके बाद उसे रंगदारी के लिए धमकी दी व मारपीट की.