बहादुरगंज : संघ की मजबूती व लंबित मांगों के मुद्दे पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि सांख्यिकी स्वयं सेवकों के हितों के बिहार सरकार लगातार नजर अंदाज कर रही है.
सरकारी उदासीनता का ही परिणाम है कि सांख्यिकी कर्मी बीते एक वर्ष से अपने कामकाज से वंचित किये जा चुके हैं. परिस्थिति वश सांख्यिकी कर्मी आज आर्थिक लाचारी का शिकार बन चुके है. बावजूद इसके बिहार सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. संघ के अनुसार अपने आंदोलन को धारदार बनाने के प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को बैठक करने का निर्णय लिया है.
मौके पर एएसभी बंटी सिन्हा, बलराम, प्रकाश कुमार, अनुज कुमार, शमशेर आलम, रीहान आलम, राजेश कुमार, देव नारायण, सुजय सिन्हा, जीतेंद्र, रागीब आलम, गुफरान सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.