ठाकुरगंज(किशनगंज) : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड के 250 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रखंड प्रमुख सोेगरा नाहिद द्वारा ये कार्ड किसानों को वितरित किये गये. इस मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सोगरा नाहिद ने मृदा हेल्थ कार्ड किसानों के लिए वरदान है.
वर्तमान में उर्वरकों का बढ़ता असंतुलित प्रयोग देश के लिए चिंता का विषय बन गया है. परिणाम स्वरूप मृदा की गुणवत्ता में कमी आयी है. श्रीमती नाहिद ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राथमिक, माध्यमिक एवं सुक्ष्म पोषक तत्वों के आधार पर हर तीन वर्ष की अवधि में प्रत्येक किसान को दिया जायेगा.
इस कार्ड द्वारा किसान समन्वित पोषक प्रबंधन के तरीकों को सीख उर्वरकों की उचित खुराक का प्रयोग कर उत्पादकता में वृद्धि कर पायेंगे. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमा कुमार पासवान ने मनुष्य के स्वास्थ्य के स्वस्थ के लिए मृदा के स्वस्थ रहने को जरूरी बताया. इस दौरान प्रखंड के कृषि समन्वयक तो थे किंतु अपेक्षित किसान नदारद दिखे.