किशनगंज : सड़क दुर्घटना में मारे गये बच्चों का शव ज्योंहि सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु पहुंचा तो उनके साथ पहुंचे बच्चों के परिजनों के रोदन-क्रंदन से पूरे अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया.
वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चों के साथ पहुंचे उनके परिजनों के विलाप से वहां का वातावरण कारूणिक हो गया. परिजनों की चीत्कार से उपस्थित अन्य लोगों की आंखें भर आयी. दोनों अस्पतालों में मौजूद परिजनों में कोई बार-बार बेहोश जाता था तो कोई दहाड़े मार कर रो रहा था.
नौनिहाल के साथ हुए इस भीषण हादसे सभी मर्माहत दिखे.एमजीएम कालेज में खुद डा इच्छित बच्चों के इलाज के लिए सक्रिय दिखे.तथा तत्काल सभी वरीय चिकित्सकों व नर्सों को बच्चों की चिकित्सा व देखभाल में विशेष रूप से तैनात कर दिया.
स्वयं पहल करते हुए गंभीर रूप से घायल बच्चों को उनके परिजनों व टैक्निशियनों के साथ सिलीगुड़ी अपने खर्च पर एंबुलेंस से भेजवाया.बच्चों की देखभाल के लिए एमजीएम कालेज के सभी कर्मी व चिकित्सक मुश्तैद दिखे. इतना ही नहीं आहत परिजनों को ढांढस बंधाते कई अस्पताल कर्मी देखे गये.