19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक और निजी विद्यालय का वाहन पलटा

कन्हैयाबाड़ी : गुरुवार को कोचाधामन थाना क्षेत्र के पाटकोई कला पंचायत के घूरना हाट के नजदीक स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी पलट गयी. बच्चे नजदीक के ही स्काई ड्रीम स्कूल बाघमारी घूरना के थे, जिन्हें विद्यालय में छुट्टी के बाद गाड़ी छोड़ने के लिए घर जा रही थी़ इसी क्रम में सामने से एक ऑटो […]

कन्हैयाबाड़ी : गुरुवार को कोचाधामन थाना क्षेत्र के पाटकोई कला पंचायत के घूरना हाट के नजदीक स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी पलट गयी. बच्चे नजदीक के ही स्काई ड्रीम स्कूल बाघमारी घूरना के थे, जिन्हें विद्यालय में छुट्टी के बाद गाड़ी छोड़ने के लिए घर जा रही थी़ इसी क्रम में सामने से एक ऑटो रिक्शा आ गया और मैजिक टेंपो चालक को रास्ता देने के लिए साइड दिया, लेकिन सड़क किनारे कच्ची मिट्टी होने के कारण मैजिक के एक तरफ का चक्का धंस गया और मैजिक पलट गयी.

स्थानीय लोगों की मदद से सवार सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया़ मौके पर आये लोगों का कहना है कि सड़क मरम्मत कार्य धीमी गति से हो रही है और जेसीबी से किनारे की मिट्टी काटी जा रही है, जिससे अधिक गहरा हो जाता है और कोई भी वाहन को धंसते देरी नहीं लगती़ घटना की खबर सुनते ही मुखिया

शेर आलम व प्रधानाध्यापक मो बबलू मौके पर पहुंच बच्चों को निकालने में मदद की और कहा कि अल्लाह सबसे बड़ा है, जो सभी मासूम बच्चों को हताहत होने से बचा लिया एवं गाड़ी चालक को फटकार लगाते हुये कई नसीहत भी दी़ घटना की खबर पर काशीबाड़ी व मौजाबाड़ी के अभिभावक घटना स्थल की ओर भागे और बच्चों को सकुशल देख राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें