फारबिसगंज : स्थानीय एमबीआइटी कॉलेज के परिसर में शिक्षाप्रद संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हाजी ए जमाए अलशबा आइटीआइ कॉलेज फारबिसगंज के निदेशक मौजूद थे. एमबीआइटी अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज इस क्षेत्र के 12 वीं कक्षा के विज्ञान के छात्रों के लिए परिचयात्मक और प्रेरक वर्ग ‘ब्रेन स्टार्म 2015’ एक परामर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
इसमें क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं को जेईई मेन्स व एडवांस के लिए कैसे तैयारी की जाय पर चर्चा की गयी. इस सत्र में नारायण आइआइटी अकेडमी, कोटा, भौतिकी वर्ग पटना, फिटजी पटना व जीइसी भुवनेश्वर के प्रतिनिधियों ने अपना लिफलेट वितरित किया और संस्था के बारे में परिचय दिया. इस मौके पर अररिया, फारबिसगंज सहित आस पास के कॉलेज व स्कूलों के 12 वीं के लगभग 300 छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.
छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग की तैयारी कैसे करनी है और उन्हें कैसे सफलता मिलेगी इसके बारे में टिप्स भी दिये गये. इस मौके पर छात्र-छात्राओं को एमबीआइटी के सभी ट्रेडों के बारे में भी जानकारी दी गयी. साथ ही उन्हें एमबीआइटी के दो साल के छात्रों के द्वारा कॉलेज के परियोजना व कार्यशाला के बारे में बताया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ संजीव कुमार, डीन डॉ आर के मिश्रा, विभागाध्यक्ष विशेषज्ञ ने संयुक्त रूप से किया. डीन अकादमिक डॉ आर के मिश्रा ने एमबीआइटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर जैनेंद्र, मनीष अग्रवाल, सुष्मिता रॉय, विश्वजीत, विजय लक्ष्मी, कन्हैया, सत्यम कुमार प्रसून, वशिष्ठ नारायण सिंह, अभिज्ञान उपस्थित थे.